Loading election data...

Aaj Chand Kab Niklega: आज करवा चौथ पर कब दिखेगा चांद, जानें बिहार के सभी जिलों में चांद निकलने का सही समय

Aaj Chand Kab Niklega: करवा चौथ व्रत सूर्योदय के बाद से शुरू होता है और चंद्रोदय तक रखा जाता है. इस दिन चांद देखने के बाद ही व्रत खोला जाता है. आइए जानते है कि आज आपके शहर में कितने बजे चांद दिखेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2022 5:21 PM
an image

Aaj Chand Kab Niklega: आज करवा चौथ है. सभी सुहागिन महिलाएं आज करवा चौथ का निर्जला व्रत रखीं है. सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत खास होता है. सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर माता पार्वती व भगवान शिव की पूजा करती हैं.

व्रत का पारण कब

करवा चौथ व्रत सूर्योदय के बाद से शुरू होता है और चंद्रोदय तक रखा जाता है. इस दिन चांद देखने के बाद ही व्रत खोला जाता है. आज चंद्रदेव को अर्घ्य देना शुभ माना जाता है. सुहागिनें आज अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत का पारण करती है.

करवा चौथ 2022 शुभ मुहूर्त

करवा चौथ व्रत कार्तिक मास के चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल चतुर्थी तिथि 12 अक्टूबर की रात 01 बजकर 59 मिनट से शुरू हो गयी है. जो कि 14 अक्टूबर की सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी.

जानें बिहार के शहरों में चांद निकलने का समय

  • पटना- 8 बजकर 42 मिनट

  • भागलपुर- 8 बजकर 37 मिनट

  • छपरा- 8 बजकर 45 मिनट

  • सहरसा- 8 बजकर 36 मिनट

  • रोहतास- 8 बजकर 51 मिनट

  • भोजपुर- 8 बजकर 37 मिनट

  • बक्सर- 8 बजकर 06 मिनट

  • गया- 8 बजकर 45 मिनट

  • जहानाबाद- 8 बजकर 45 मिनट

  • कटिहार- 8 बजकर 33 मिनट

  • मुजफ्फरपुर- 8 बजकर 41 मिनट

  • दरभंगा- 8 बजकर 40 मिनट

  • पश्चिमी चंपारण- 8 बजकर 44 मिनट

  • मोतिहारी- 8 बजकर 41 मिनट

  • हाजीपुर- 8 बजकर 42 मिनट

  • सोनपुर- 8 बजकर 52 मिनट

  • गोपालगंज- 8 बजकर 45 मिनट

  • सीवान- 8 बजकर 10 मिनट

  • नालंदा- 8 बजकर 44 मिनट

  • पूर्णिया- 8 बजकर 33 मिनट

  • किशनकंज- 8 बजकर 36 मिनट

  • खगड़िया- 8 बजकर 41 मिनट

  • जमुई – 8 बजकर 41 मिनट

  • दरभंगा- 8 बजकर 40 मिनट

  • वैशाली- 8 बजकर 41 मिनट

  • मधुबनी- 8 बजकर 41 मिनट

  • बेगूसराय- 8 बजकर 44 मिनट

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/ 9545290847

Exit mobile version