12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Weather: पटना की हवा हुई जहरीली, कड़ाके की ठंड के लिए अभी लगेगा सप्ताह भर का समय, जानें मौसम अपडेट

Patna Weather: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार की सुबह की शुरुआत धुंध के साथ हुई. अगले दो से तीन दिनों तक सुबह और शाम में कोहरे का धुंध और दिन के धूप में नर्मी रहने की संभावना है. आइए जानते हैं मौसम अपडेट

Patna Weather: आज एक बार फिर से पटनावासियों की सुबह कोहरे और धुंध के साथ हुई है. पटना मौसम विभाग के अनुसार हवा में नमी की मात्रा बढ़ने के कारण सूरज की रोशनी समुचित मात्रा में सतह पर नहीं आयी. इस तरह की स्थिति अगले एक-दो दिन और बनी रहेगी. आइएमडी पटना के अनुसार आसमान में तेज हवा जेट स्ट्रीम के रूप में 140 नॉट प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. हालांकि दो दिन बाद से बंगाल की खाड़ी में चल रही पुरवैया की वजह से जेट स्ट्रीम हवा कमजोर हो जाएगी. जिससे धुंध में कमी आएगी. फिलहाल पटना में कड़ाके की ठंड के लिए अभी कम से कम सप्ताह भर इंतजार करना पड़ेगा.

इन दो इलाकों में जहरीली हुई हवा

पटना शहर के तारामंडल व समनपुरा की हवा बुधवार को काफी जहरीली रही. इन इलाकों में हवा की गुणवत्ता दिल्ली से भी खराब दर्ज की गयी है. तारामंडल के आसपास का एयर क्वालिटि इंडेक्स (एक्यूआई) 399 और समनपुरा इलाके का एक्यूआई 316 दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली में बुधवार को एक्यूआई 303 दर्ज किया गया है. बुधवार को शहर में सुबह से ही आसमान में प्रदूषण की वजह से धुंध छायी रही. दोपहर में करीब ढाई घंटे तक आसमान साफ रहा, लेकिन शाम से आसमान में धूलकण की काफी अधिक मात्रा में दिखी.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में भी दिखेगा फेंगल तूफान का असर! कड़ाके की ठंड पर जानिए मौसम विभाग का अपडेट

नमी की वजह से बढ़ रहा प्रदूषण

पटना शहर की हवा में पिछले कुछ दिनों से नमी की मात्रा बढ़ जाने की वजह से धूलकण हवा में इकट्ठे हो जा रहे हैं, जिसके कारण सुबह के समय धुंध और घने कोहरे का प्रभाव रहेगा. बतादें कि पटना में तो पिछले एक हफ्ते से हवा इतनी खराब है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है. प्रदूषण का स्तर 300 के पार पहुंच गया है, जो बेहद खतरनाक है. समनपुरा, दानापुर और राजवंशी नगर इलाके सबसे ज़्यादा प्रदूषित पाए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें