Bihar Weather: पटना में शनिवार से ठंडी हवाओं से कुछ राहत मिलने की संभावना है. आइएमडी के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों के बीच उच्चतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक वृद्धि होने के आसार हैं. पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में भी आंशिक इजाफे की संभावना है. हालांकि सुबह -शाम ठंडी हवाओं का असर कमोबेश महसूस होता रहेगा. आइएमडी का पूर्वानुमान है कि 17 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. हालांकि उसके असर को लेकर आइएमडी ने कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है.
राज्य में अभी न्यूनतम तापमान आठ से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. शुक्रवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान औरंगाबाद में 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इधर फरवरी माह में अभी तक एक भी मिलीमीटर बारिश नहीं हुई है. यह सामान्य से करीब 100 प्रतिशत कम है. सामान्य तौर पर इस अवधि तक 14.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती रही है.
19 फरवरी तक आसमान साफ व मौसम शुष्क रहेगा
शुक्रवार को दिनभर 7.1 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. हवा के साथ उड़ रही धूल से राहगीरों को परेशानी हुई. वहीं छांव में बैठे लोगों को हवा से हल्की ठंड भी लगी. दोपहर का अधिकतम तापमान कम होकर 25.5 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रहा. शाम से लेकर सुबह तक ठंड बरकरार रही. हालांकि शीतलहर जैसे हालात अब नहीं बनेंगे.
मौसम साफ एवं शुष्क रहने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 15-19 फरवरी के मध्य जिले में आसमान प्राय: साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11-13 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80-85 प्रतिशत व दोपहर में 25-35 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में 04-06 किमी/घंटा की गति से पछिया एवं उसके बाद पूर्वा हवा चल सकती है. मौसम साफ एवं शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए परिपक्व राई-सरसों फसल की कटाई कर सकते हैं. आलू की अगात प्रभेद की तैयार फसलों की खुदाई कर लें.