Bihar Weather: कोल्ड-डे की चपेट में पूरा बिहार, अगले 48 घंटे शीत लहर का कहर, जानें IMD का अपडेट
Bihar Weather: बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है. पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में हाड़कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. प्रदेश में अगले छह दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है. आइए जानते है कैसा रहेगा आज आपके शहर का मौसम?
Bihar Weather: बिहार घने कोहरे और हाड़ कंपाने वाली सर्दी के आगोश में है. ऐसे में पूरा प्रदेश कमोबेश कोल्ड-डे की चपेट में है. सुबह के समय तो अघोषित ‘कर्फ्यू’ जैसी स्थिति देखने को मिली. बेहद जरूरी काम वाले ही सड़कों पर देखे गये. आगामी दो दिनों तक कमोबेश यही मौसमी दिशा रहने का पूर्वानुमान है. रविवार को पटना में अति घना कोहरा और गया, भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा रहा. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री मोतिहारी में रहा. आइएमडी के अनुसार घने कोहरे से दृश्यता बुरी तरह प्रभावित हुई है. बिहार के तीन एयरपोर्ट क्षेत्र पटना, पूर्णिया और भागलपुर के आकलन के अनुसार दृश्यता खासतौर पर प्रभावित हुई. इन तीनों एयरपोर्ट के मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्णिया में दृश्यता शून्य, पटना एयरपोर्ट पर 150 मीटर और भागलपुर की दृश्यता 200 मीटर तक रही.
बिहार मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बिहार में अगले 24 घंटे रात के समय तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं 7 और 8 जनवरी 2025 को राज्य के अधिकांश भागों में मध्यम से तेज गति की पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान है. राज्य के अधिकांश जिलों में कम तापमान एवं तेज हवा के कारण पवन ठिठुरन रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अलग 48 घंटे में राज्य के दक्षिण-मध्य एवं दक्षिण पूर्वी पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, गया, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर जिला के आसपास के भागों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की स्थिति बनी रहने का पूर्वानुमान है. पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस बक्सर जिला के चक्की प्रखंड में दर्ज किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियम किशनगंज जिला के किशनगंज और पोठिया प्रखंड में दर्ज किया गया है.
Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर, तीन विमान कैंसिल, देर से उड़ीं कई फ्लाइटें
बिहार में दो दिन बाद कोल्ड-डे के साथ चलेगी शीत लहर
उत्तर-पश्चिम भारत में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ विकसित हो रहा है. दस जनवरी से इसके प्रभावी होने के कारण सर्दी का एक नया दौर शुरू हो सकता है. ऐसे में शीत दिवस के साथ शीत लहर की भी आशंका है. हालांकि कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, कड़ाके की ठंड वाली यह मौसमी दशा फसलों के लिए लाभदायक है. विशेषकर गेहूं की खेती को इससे फायदा होगा.
पूर्णिया में ठंड से एक और मौत
पूर्णिया जिला में ठंड से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है. पूर्णिया जिले के केनगर प्रखंड के परोरा पंचायत के वार्ड नंबर 11 में एक महिला ने ठंड से दम तोड़ दिया है. वहीं बीते दो जनवरी को बीकोठी के वासुदेवपुर में एक महिला की मौत हुई थी.