profilePicture

Bihar Weather: बिहार के 26 जिलों में आज रहेगी कोल्ड-डे की स्थिति, इन जगहों पर बारिश की संभावना

Bihar Weather: बिहार में अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों को जनवरी के अंत तक राहत मिलने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के अधिकतम तापमान में अभी बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है.

By Radheshyam Kushwaha | January 19, 2025 7:04 AM
an image

Bihar Weather: बिहार के लोगों को अगले तीन दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है, इस दौरान उन्हें सतर्क रहने की जरुरत है. पूरे प्रदेश में सुबह और शाम के समय कनकनी का प्रभाव बना रहेगा. मौसम विभाग ने रविवार को पटना सहित राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य भाग के 26 जिलों में शीत दिवस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को भी मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में हिमालयी और मैदानी इलाके से आ रही ठंडी उत्तरी-पछुआ हवा का दौर और तेज होने की संभावना है. इससे शनिवार से अगले तीन दिन तक पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने के आसार हैं. इसके साथ ही आईएमडी पटना का पूर्वानुमान है कि शनिवार को उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य व दक्षिण-मध्य बिहार में कुछ जगहों पर कोल्ड-डे की स्थिति बनने के आसार हैं. राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में अगले तीन दिन तक कोहरा बने रहने की संभावना है.

Bihar weather: बिहार के 26 जिलों में आज रहेगी कोल्ड-डे की स्थिति, इन जगहों पर बारिश की संभावना 2

आज इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के अधिकांश भागों में मध्यम से तेज गति की हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है. राज्य के उत्तरी भाग पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज के आसपास घना कोहरा छाए रहने की स्थिति जारी रहने का पूर्वानुमान है. वहीं पटना, कैमूर, रोहतास और गया जिला के आसपास वाले भागों में हल्के स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सबसे ठंडा जिला मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण रहा. पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी, कोतवा और अरेराज प्रखंड और मुजफ्फरपुर जिला के बरुराज में दर्ज किया गया है. वहीं हम बात करें अधिकतम तापमान की तो, पिछले 24 घंटों में दर्ज अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस सारण जिला के मशरख प्रखंड में दर्ज किया गया.

बिहार में आज मौसम कैसा रहेगा?

बिहार में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश की भी संभावना बन रही है. रविवार को सुबह कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, पश्चिमी चंपारण, सीवान, छपरा समेत 26 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बिना काम के घरों से बाहर नहीं निकले. बहुत जरूरत पड़ने पर पूरे कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें, अन्यथा सर्दी की मार झेलनी पड़ सकती है.

Also Read: Kal Ka Mausam: बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट, रविवार को मौसम करेगा फिर खेला

Next Article

Exit mobile version