Bihar Weather: आज कोहरे के आगोश में रहेगा पूरा बिहार, जानें आपके शहर में कब तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Bihar Weather: बिहार में अगले दो दिन राज्य के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा छाये रहने के आसार है. वहीं पटना, नालंदा, भागलपुर, बेगूसराय, लखीसराय और मुंगेर में सुबह के समय घने कोहरे के आसार है. हालांकि आज भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी.

By Radheshyam Kushwaha | January 22, 2025 7:36 AM

Bihar Weather: बिहार के मौसम ने मंगलवार को अचानक करवट ली और सोमवार-मंगलवार की रात पछुआ की गति बेहद कम हो गयी. इस कारण पश्चिमी विक्षोभ से उत्पन्न हुई नमी की मात्रा बिहार के वातावरण में अचानक बढ़ गयी. इससे बने कोहरे ने मंगलवार को राज्य के अधिकतर हिस्से को अपने दायरे में ले लिया. आधे से अधिक बिहार में कोहरा कमोबेश पूरे दिन छाया रहा. इससे ठंड में कोई राहत नहीं मिली और अधिकतर जगहों पर कोल्ड डे जैसी स्थिति रही. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मंगलवार सुबह की एक सैटेलाइट फोटो भी जारी की गयी है. इसमें बिहार के ऊपर घने कोहरे की परत छाई हुई नजर आ रही है.

Bihar weather: आज कोहरे के आगोश में रहेगा पूरा बिहार, जानें आपके शहर में कब तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड 2

अगले दो दिन राज्य के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा छाये रहने के आसार

अगले दो दिनों तक राज्य के अधिकतर हिस्से विशेषकर हिमालय की तराई से सटे क्षेत्र में अति घने और राज्य के शेष हिस्से में घना कोहरा छा जाने का पूर्वानुमान है. आइएमडी ने कोहरे के मद्देनजर 22 जनवरी के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. पटना, नालंदा, भागलपुर,बेगूसराय, लखीसराय और मुंगेर में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. यहां सुबह के दृश्यता 50 से 200 मीटर तक संभव है. बिहार के तराई वाले हिस्से में दृश्यता शून्य से 50 मीटर से भी कम रहने के आसार हैं. फिलहाल सोमवार की तुलना में मंगलवार को राज्य की कुछ जगहों को छोड़ दें तो अधिकतर इलाकों के अधिकतम तापमान में दो से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी है.

उच्चतम तापमान में दर्ज की गयी छह डिग्री तक की कमी

पटना और भागलपुर के उच्चतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी. पूर्णिया और मधेपुरा में छह डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी. उच्चतम तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट उत्तरी बिहार, उत्तर-मध्य और दक्षिण मध्य बिहार में दर्ज की गयी है. तापमान में आयी गिरावट से राज्य के अधिकतर हिस्सों का उच्चतम तापमान सामान्य से नीचे आ गया है. उदाहरण के लिए पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से करीब तीन डिग्री नीचे, भागलपुर में सामान्य से 3.7 डिग्री, पूर्णिया में उच्चतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री नीचे पहुंच गया है. अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक वृद्धि होने के आसार हैं.

Also Read: Bihar News: गया-हावड़ा एक्सप्रेस में गोली मारकर युवक की हत्या, ट्रेन में मर्डर कर फरार हुए अपराधी

इन जिलों में आज चलेगी ठंडी हवा

बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार अगले 3 दिनों तक राज्य के अधिकांश भागों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की स्थिति जारी रहने की संभावना है. वहीं आज राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 10-14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. अगले 24 घंटों के दौरान कैमूर, रोहतास, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद और अरवल जिलों में मध्यम हवा चलने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version