Aaj Ka Rashifal 19 नवंबर: मेष, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन है अच्छा, जानें अपना राशिफल

मेष राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Prabhat Khabar Print Desk | November 19, 2022 5:35 AM

आज तारीख है 19 नवंबर 2022 दिन शनिवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

सुख के साधन जुटेंगे.भूमि व भवन की योजना बनेगी.उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.व्यवसाय ठीक चलेगा. संतान की प्रगति होगी.व्यापार-व्यवसाय में प्रगतिकारक वातावरण का सृजन होगा.विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ होगा व उन्हें अच्छा परिणाम मिल सकता हैं. अपने स्कूल-कॉलेज में भी वे प्रशंसा के पात्र बनेंगे.

लकी नंबर- 1

लकी कलर- हरा


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

विवाद व जल्दबाजी से बचें. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. प्रसन्नता रहेगी. स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें. अधूरे काम समय से पूरे होने के योग हैं.व्यापार के क्षेत्र में मिश्रित परिणाम मिलेंगे. कुछ ऐसे अवसर आयेंगे जिसमे आपको बड़ा लाभ मिलेगा तो कभी घाटा भी उठाना पड़ेगा.कुल मिलाकर आप बचत में रहेंगे व ज्यादा बड़ी समस्या नही होगी.

लकी नंबर- 8

लकी कलर- श्वेत

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

रिलेशन में रह रहे लोगों का संबंध और ज्यादा मधुर होगा व दोनों का विश्वास मजबूत बनेगा.यदि आपकी किसी के साथ विवाह की बात चल रही हैं तो सामने वाले पक्ष की ओर से किसी के द्वारा उसमे अड़चन डालने का प्रयास किया जायेगा.

लकी नंबर- 7

लकी कलर- स्लेटी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

संतान पक्ष की चिंता रहेगी.चोट व दुर्घटना से बचें. लेन-देन में सावधानी रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. खर्च का बोझ बढ़ेगा. किसी पर अत्यधिक भरोसा न करें.मानसिक रूप से आप किसी बात को लेकर चिंतित रह सकते हैं और यह बात किसी से शेयर भी नही कर पाएंगे जिस कारण चिंता और बढ़ जाएगी.

लकी नंबर- 6

लकी कलर- केसरी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

प्रेम में सफलता मिलेगी. प्रयास सफल रहेंगे. रुके कार्यों में गति आएगी. मान-सम्मान मिलेगा. धनार्जन होगा. प्रसन्नता रहेगी. पारिवारिक सुख एवं पत्नी के सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा.ऐसे समय में अहंकार को अपने ऊपर हावी न होने दे व एक दूसरे को समझने का प्रयत्न करे. दोस्तो का साथ मिलेगा.

लकी नंबर- 4

लकी कलर- नीला

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

लेनदारी वसूल होगी. यात्रा मनोरंजक रहेगी. लाभ के अवसर मिलेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. राज्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में विशेष लाभ का योग है. आर्थिक उन्नति होगी. प्राइवेट नौकरी कर रहे लोगों को आज अपने सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा जिससे उन्हें अपना काम करने में आसानी होगी.

लकी नंबर- 9

लकी कलर- पीला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी.बाहर सहायता से काम होंगे. प्रसन्नता रहेगी. संतान के संबंध में संतोष रहेगा. व्यावसायिक अथवा आजीविका संबंधी समस्या का समाधान हो सकेगा.घबराहट की समस्या हो सकती है. जिन्हें सांस लेने में समस्या आती है वे अपना मुख्य रूप से ध्यान रखें. स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहे.

लकी नंबर- 5

लकी कलर- गुलाबी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

यात्रा में सावधानी रखें. विवाद को बढ़ावा न दें. दु:खद समाचार मिल सकता है. दौड़धूप अधिक होगी.वाणी पर संयम रखें. विरोधियों से सावधान रहें.आज आपका मन बाहरी गतिविधियों में ज्यादा लगेगा. घर में रहकर भी आप बाहर क्या चल रहा हैं इत्यादि में खोये रहेंगे. इस कारण परिवारवाले आपसे नाराज़ भी रह सकते है. किसी काम को नजरंदाज नहीं करे.

लकी नंबर- 3

लकी कलर- भूरा

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

अतिथियों का आवागमन होगा.शुभ समाचार प्राप्त होंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. आत्मसम्मान बना रहेगा. सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगे. पारिवारिक सुख-शांति बरकरार रहेगी.सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज का दिन आरामदायक रहेगा व नए अनुभव सीखने को मिलेंगे जो भविष्य में बहुत काम आयेंगे.

लकी नंबर- 2

लकी कलर- ग्रे

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. रुके कार्यों में गति आएगी.माता के स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना आवश्यक. पुराने रुके कामों, लेनदेन में सफलता की संभावना है.कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को अपने कुसंगति से बचें.फालतू खर्च होंगे.कामकाज का बोझ बढ़ने से व्यापार पर विपरीत असर हो सकता है.

लकी नंबर- 7

लकी कलर- महरून

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. रुके कार्यों में गति आएगी. माता के स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना आवश्यक.जो लोग पहले से रिलेशन में हैं वे अपने साथी को लेकर भावुक हो सकते हैं व उन्हें उनके स्वास्थ्य की चिंता सताती रहेगी. यदि आप विवाह की प्रतीक्षा कर रहे है और किसी के साथ सकारात्मक बातचीत चल रही है तो बात आगे बढ़ेगी.

लकी नंबर- 6

लकी कलर- आसमानी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. जोखिम उठाएं. यात्रा मनोरंजक रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. धनार्जन होगा. सोच-समझकर कार्य करना लाभप्रद रहेगा. पुरुषार्थ सफल होगा.विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी के प्रति प्रेम और बढ़ेगा लेकिन उन्हें अपने ससुराल पक्ष की ओर से कुछ नाराज़गी का सामना करना पड़ेगा जिसका प्रभाव उनके निजी जीवन पर भी पड़ेगा.

लकी नंबर- 9

लकी कलर- संतरी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version