आज से खुल जायेंगे स्टेशनों के फूड स्टॉल व वेंडिंग यूनिट

रेलवे बोर्ड की ओर से स्टेशनों पर स्थित फूड स्टॉल, वेंडिंग यूनिट और मॉल तत्काल प्रभाव से खोले जाने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2020 2:03 AM

पटना : रेलवे बोर्ड की ओर से स्टेशनों पर स्थित फूड स्टॉल, वेंडिंग यूनिट और मॉल तत्काल प्रभाव से खोले जाने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय के आलोक में गुरुवार से पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के सभी स्टेशनों के फूड स्टॉल व खान-पान के स्टॉल खुल जायेंगे. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि एक जून से स्पेशल यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी, तो स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ जायेगी. इन यात्रियों को स्टेशन परिसर में खान-पान की दिक्कत नहीं हो. इसको लेकर खान-पान, बुक स्टॉल और दवा दुकानों को खोल दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version