बिहार सरकार ने आमिर सुबहानी को सौंपी नई जिम्मेदारी, बनाये गये BERC के चेयरमैन

बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को बिहार विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. ऊर्जा विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

By Anand Shekhar | March 5, 2024 10:16 AM

बिहार सरकार ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को नई जिम्मेदारी दी है. सुबहानी को बिहार विद्युत विनियामक आयोग (BERC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस के हस्ताक्षर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. वहीं, इससे पहले शनिवार (2 मार्च) को आमिर सुबहानी के स्वैच्छिक सेवानिवृति (VRS) के अनुरोध को स्वीकार करते हुए सरकार द्वारा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को मुख्य सचिव बनाए जाने की अधिसूचना जारी की गई थी.

BERC के चेयरमैन बने आमिर सुबहानी

ऊर्जा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि एक माह में सेवानिवृत्त होने वाले आमिर सुबहानी को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो के लिए विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाएगा.

30 अप्रैल की रिटायर होने वाले थे आमिर सुबहानी

बता दें कि आमिर सुबहानी ने 30 अप्रैल 2024 को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही राज्य सरकार के समक्ष वीआरएस के लिए आवेदन किया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है. संभवत: वे सोमवार (4 मार्च) को विनियामक आयोग के अध्यक्ष पद पर योगदान कर सकते हैं. 1987 बैच के अधिकारी आमिर सुबहानी को त्रिपुरारि शरण के बाद वर्ष 2021 में राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया था.

आमिर सुबहानी की जगह इन्हें बनाया गया मुख्य सचिव

वहीं, इससे पहले शनिवार को एक अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके अनुसार 1989 बैच के आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. वे 4 मार्च से मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे. फिलहाल मेहरोत्रा राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त होने के अलावा सामान्य प्रशासन और संसदीय मामलों के अतिरिक्त प्रभार के साथ राजस्व और भूमि सुधार के अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने 1990 बैच के आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त बनाया है. चैतन्य प्रसाद विकास आयुक्त के साथ-साथ राजस्व पर्षद के अध्यक्ष एवं सदस्य होंगे तथा अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

Exit mobile version