भाषण प्रतियोगिता में आंचल और पोस्टर मेकिंग में अंकिता के मिला पहला स्थान
जेडी वीमेंस कालेज के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कालेज के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने छात्राओं को मतदान दिवस का महत्व बताया और छात्राओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. प्रो इरा यादव ने छात्राओं को युवा शक्ति का महत्व बताया और उन्हें उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया. विषय परिवर्तन करते हुए प्रो पूनम कुमारी ने मतदान दिवस के इतिहास और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए युवा वर्ग की भूमिका पर प्रकाश डाला. जज के तौर पर प्रो कविता श्रीवास्तव थीं. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आंचल झा, श्वेता और अनुष्का रहीं, जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में अंकिता, खुशी और प्रियंका विजेता बनीं. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अंशिका गुप्ता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है