19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अब्दुल कलाम साइंस सिटी का 21 एकड़ में हो रहा निर्माण, एग्जिबिट के लिए मार्च में जारी होगा टेंडर

साइंस सिटी में बीए साइंटिस्ट गैलरी, स्पेस एस्ट्रोनोमी गैलरी, सस्टेनेबल प्लैनेट गैलरी, बॉडी एंड माइंड गैलरी व बेसिक साइंस गैलरी में करीब 60 प्रदर्श लगाये जाने हैं. साइंस सिटी में प्रमुख वैज्ञानिकों के बारे में जानकारी देने के साथ ही इंडियन स्पेस प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी भी साझा की जायेगी

राजधानी पटना के राजेंद्र नगर के प्रेमचंद गोलंबर स्थित 21 एकड़ में तैयार की जा रही एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का 85 प्रतिशत सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है. साइंस सिटी के गार्डेन एरिया का काम पूरा होने के बाद यहां लगने वाले एग्जीबिट के लिये टेंडर जारी किया जायेगा. एग्जीबिट का फाइनल डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है.

प्रत्येक गैलरी में आठ से 10 प्रदर्शन लगाये जायेंगे

साइंस सिटी में पांच अलग-अलग गैलरी होंगी, जिसमें प्रत्येक गैलरी में आठ से 10 प्रदर्शन लगाये जायेंगे. साइंस सिटी का सिविल वर्क पूरा होने के बाद ही एग्जीबिट फैब्रिकेशन का कार्य शुरू किया जायेगा. फैब्रिकेशन के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से मार्च के आखिरी सप्ताह में टेंडर जारी किया जायेगा. फैब्रिकेशन के लिए स्पेसियलाइज एजेंसी का चयन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.

Also Read: Happy Chocolate Day : आज प्यार में घुलेगी चॉकलेट की मिठास, बाजार में उपलब्ध है 100 से ज्यादा वैरायटी

साइंस सिटी की गैलरी में लगाए जाएंगे करीब 60 प्रदर्श

साइंस सिटी में बीए साइंटिस्ट गैलरी, स्पेस एस्ट्रोनोमी गैलरी, सस्टेनेबल प्लैनेट गैलरी, बॉडी एंड माइंड गैलरी व बेसिक साइंस गैलरी में करीब 60 प्रदर्श लगाये जाने हैं. साइंस सिटी में प्रमुख वैज्ञानिकों के बारे में जानकारी देने के साथ ही इंडियन स्पेस प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी भी साझा की जायेगी. इसके अलावा गैलरी में विजिटर्स को कार्बन फुटप्रिंट, मानव शरीर के अंगों की उपयोगिता और स्कूली सिलेबस से संबंधित विज्ञान के विभिन्न सिद्वातों को प्रोजेक्ट के माध्यम से समझाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें