15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभय कुशवाहा होंगे लोकसभा में RJD संसदीय दल के नेता, मीसा भारती को नहीं मिला मौका

औरंगाबाद से पहली बार लोकसभा चुनाव जीते अभी कुशवाहा को राजद ने लोकसभा में राजद संसदीय दल का नेता चुना है. राज्यसभा में फैयाज अहमद को मुख्य सचेतक बनाया गया है.

RJD Parliamentary Committee: औरंगाबाद के नव निर्वाचित सांसद अभय कुशवाहा लोकसभा में राजद संसदीय दल के नेता होंगे. जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव को लोकसभा में राजद का मुख्य सचेतक बनाया गया है. साथ ही राज्य सभा में अब मुख्य सचेतक पद की जिम्मेदारी फैयाज अहमद संभालेंगे. वो पाटलिपुत्र से सांसद मीसा भारती की जगह लेंगे. यह सभी निर्णय राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नव निर्वाचित सांसदों की बैठक में लिया है. इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी साझा की है.

राज्य सभा में मुख्य सचेतक होंगे फैयाज

शक्ति यादव ने बताया कि जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव को लोकसभा में राजद का मुख्य सचेतक बनाया गया है. साथ ही फैयाज अहमद अब राज्यसभा में मुख्य सचेतक के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती की जगह लेंगे. इससे पहले वे राज्यसभा में पार्टी की मुख्य सचेतक थीं. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर हुई बैठक में राजद के सभी नवनिर्वाचित सांसद डॉ. मीसा भारती, सुरेंद्र प्रसाद यादव, अभय कुशवाहा और सुधाकर सिंह समेत पार्टी के कुछ अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे.

मीसा भारती को नहीं मिली जिम्मेदारी

लोकसभा में राजद संसदीय नेता के रूप में मनाेनयन को लेकर चुनाव के बाद ही चर्चा शुरू हो गयी थी. चर्चा थी कि मीसा भारती संसदीय दल की नेता बनायी जा सकती हैं. लेकिन यह सारी बातें सिर्फ कयास ही साबित हुईं. मीसा भारती को इस बार संसद में कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गई.

पहली बार लोकसभा चुनाव जीते अभय कुशवाहा

अभय कुशवाहा पहली बार लोकसभा चुनाव जीते हैं. पहली बार के सांसद के रूप में उन्हें दी गयी जवाबदेही बड़ी मानी जा रही है. राजद के सियासी जानकारों के मुताबिक अभय कुशवाह को संसदीय दल का नेता सियासी समीकरण को देखते हुए बनाया गया है. खासतौर पर विधानसभा चुनाव में कुशवाहों को राजद के पक्ष में लामबंद करने के मकसद से उन्हें यह जवाबदेही दी गयी है.

Also Read: तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर लगाए आरोप, कहा- जहां भाजपा की सरकार, वहां पेपर लीक होना तय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें