16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य के सुरों से सजेगी देव सूर्य महोत्सव, औरंगाबाद में जोरों पर तैयारियां

औरंगाबाद में इस बार बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्या के सुरों से देव सूर्य महोत्सव सजेगा. अभिजीत कई हिंदी फिल्मों में गाना गा चुके हैं और कोई परिचय के मोहताज नहीं है.

औरंगाबद के देव सूर्य महोत्सव की तैयारी जोरों पर है. जिला प्रशासन द्वारा सूर्य जन्मोत्सव पर आयोजित किए जाने वाले सूर्य महोत्सव को भव्यता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. इस बार बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्या के सुरों से देव सूर्य महोत्सव सजेगा. अभिजीत कई हिंदी फिल्मों में गाना गा चुके हैं और कोई परिचय के मोहताज नहीं है. चलने लगी है हवाएं, कभी यादों में आऊं, तुम अगर सामने आ भी जाया करो, सुनो ना सुनो ना सुन लो ना, मैं कोई ऐसा गीत गाऊं जैसे गानों को उन्होंने अपनी आवाज दी है, जो हिट फिल्मों के गाने हैं. इनके अलावा भी कई अन्य प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति होगी.

28 जनवरी को अभिजीत भट्टाचार्या की प्रस्तुति

बुधवार को एसडीओ विजयंत, एनडीसी मनीष कुमार, एएसपी अभियान मुकेश कुमार देव स्थित महोत्सव स्थल पहुंचे और जायजा लिया. घूम-घूमकर वहां की व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसडीओ ने बताया कि देव में सूर्य महोत्सव का आयोजन 28 से 30 जनवरी तक होगा. महोत्सव के पहले दिन यानी 28 जनवरी को ही मशहूर गायक अभिजीत की प्रस्तुति होगी. स्थानीय कलाकारों को भी भरपूर मौका दिया जायेगा. कोरोना के बाद यह पहला मौका है, जब देव में सूर्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इधर एएसपी अभियान ने महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की. मौके पर देव बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ आशुतोष कुमार एवं देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.

सूर्य महोत्सव में आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं

पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव के शृंखलाबद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं भी होगी. इसमें पेंटिंग, रंगोली, क्विज, निबंध व मेहंदी प्रतियोगिता शामिल है. इसके अतिरिक्त फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी आदि का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि सभी प्रतियोगिताएं दो समूहों में होगी, जिसमें जूनियर समूह के अंतर्गत वर्ग नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे व सीनियर समूह के अंतर्गत स्नातक प्रथम खंड तथा इससे ऊपर के छात्र-छात्रा भाग लेंगे.

Also Read: औरंगाबाद के मदनपुर का प्रसिद्ध बसंत पंचमी मेला शुरू, डीएम- एसपी ने किया उद्घाटन
प्रतियोगिताओं की तिथि निर्धारित

  • जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रानीपोखर देव के निकट 28 जनवरी को सुबह 10 बजे से होगा.

  • जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर एक बजे से रानीपोखर के समीप देव में ही होगा.

  • जिला स्तरीय क्विज स्क्रीनिंग प्रतियोगिता का आयोजन 27 जनवरी को एक बजे दोपहर से अनुग्रह इंटर विद्यालय में होगा.

  • क्विज में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों को सबसे पहले इस स्क्रीनिंग परीक्षा में भाग लेना होगा. स्क्रीनिंग में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्रा 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से आयोजित क्विज फाइनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसका आयोजन मुख्य कार्यक्रम स्थल देव में किया जायेगा.

  • जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 29 जनवरी को राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय में होगा. इसके अंतर्गत जूनियर समूह के लिए नारी सशक्तीकरण व सीनियर समूह के लिए औरंगाबाद के प्रमुख ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थल विषय निर्धारित किया गया है.

  • जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन 30 जनवरी को सुबह 10 बजे से रानीपोखर देव के निकट किया जायेगा.

  • डीएम द्वारा प्रत्येक विधाओं में निर्णायक मंडल के सदस्य व वरीय पदाधिकारी का मनोनयन किया गया है. प्रतियोगिता की तैयारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें