होली में घर वापसी को लेकर एक माह पहले ही ट्रेनों में सीटें हो गयीं फुल, कई में 100 से अधिक वेटिंग

होली अगले माह 17 व 18 मार्च को है. इस दौरान एक सप्ताह पहले से सीटें फुल हो चुकी हैं. अब तो सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. ट्रेनों में सीट फुल होने से सपरिवार प्रवासियों को आने में परेशानी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2022 6:41 AM

पटना. कोरोना संक्रमण में कमी का असर अब ट्रेन यात्रा पर भी दिख रहा है. होली के लिए एक माह पहले ही प्रवासियों के घर वापसी को लेकर ट्रेनों में सीटें फुल हो गयी हैं. होली अगले माह 17 व 18 मार्च को है. इस दौरान एक सप्ताह पहले से सीटें फुल हो चुकी हैं. अब तो सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. ट्रेनों में सीट फुल होने से सपरिवार प्रवासियों को आने में परेशानी होगी. दिल्ली से आनेवाली संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला, श्रमजीवी सहित अन्य ट्रेनों में स्लीपर में सौ से अधिक वेटिंग चल रही है. वहीं मुंबई से आनेवाली ट्रेनों में यह संख्या और अधिक है. वास्कोडिगामा-पटना साप्ताहिक ट्रेन में 10 मार्च को स्लीपर में 283 व 17 मार्च को 127 वेटिंग है. जबकि थर्ड एसी में 10 को 31 व 17 को 13 वेटिंग है.

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस: नयी दिल्ली से आनेवाली महत्वपूर्ण ट्रेन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर में 13 मार्च को 97, 14 को 108, 15 को 158, 16 को 185 व 18 को 86 वेटिंग है. थर्ड एसी में 13 को 9, 14 को 13, 15 को 36, 16 को 80 व 17 को 18 वेटिंग है.

श्रमजीवी एक्सप्रेस: स्लीपर में 13 मार्च को 65, 14 को 82, 15 को 102, 16 को 112 व 17 को 20 वेटिंग है. थर्ड एसी में 13 को आरएसी 16, 14 को सात, 15 को 15, 16 को 19 व 17 को आएसी तीन है.

विक्रमशिला एक्सप्रेस: स्लीपर में 13 मार्च को 138, 14 को 153, 14 को 214, 15 को 160 व 17 को 77, थर्ड एसी में 13 को 26, 14को 26, 15 को 23, 16 को 32 व 17 को सात वेटिंग है.

ब्रह्मपुत्र मेल: स्लीपर में 13 मार्च को 45, 14 को 43, 15 को 90, 16 को 99 व 17 को 29, थर्ड एसी में 13 को चार, 14 को चार, 15 को 14, 16 को 18 वेटिंग है. थर्ड एसी में अभी 17 मार्च के लिए 13 सीट खाली है.

एलटीटीइ-पटना: स्लीपर में 13 मार्च को 51, 14 को 53, 15 को 60, 16 को 31, 17 को 111 वेटिंग है.

एलटीटीइ-पाटलिपुत्र: स्लीपर में 13 मार्च को 96, 14 को 97, 15 को 114, 16 को 43 वेटिंग है. थर्ड एसी में 13 को 12, 14 को 22, 15 को 35 वेटिंग है. एलटीटीइ-भागलपुर में स्लीपर में 13 मार्च को 92, 15 को 111 व 17 को 41 वेटिंग है. वहीं थर्ड एसी में 13 को 14, 15 को 18 व 17 को नौ वेटिंग है.

Next Article

Exit mobile version