विक्रमशिला एक्सप्रेस से चार लाख नकद व तीन मोबाइल लेकर उचक्का फरार
विक्रमशिला एक्सप्रेस की प्रथम श्रेणी बोगी से से चार लाख 15 हजार नकद और तीन मोबाइल लेकर उचक्के फरार हो गये
मोकामा. विक्रमशिला एक्सप्रेस की प्रथम श्रेणी बोगी से से चार लाख 15 हजार नकद और तीन मोबाइल लेकर उचक्के फरार हो गये. यह घटना बाढ़ और मोकामा स्टेशन के बीच हुई. पीड़ित यात्री राजीव गोयल, पंजाबी बाग, रोहिणी,दिल्ली ने इस संबंध में मोकामा जीआरपी में शिकायत दर्ज करायी है. चोरी का बड़ा मामला सामने आने पर रेल डीएसपी पूर्वी ने मोकामा पहुंचकर छानबीन की. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. कोच अटेंडेंट की भूमिका संदिग्ध है. उससे पूछताछ की जाएगी. जानकारी के मुताबिक. राजीव गोयल तीन अन्य साथियों के साथ दिल्ली से भागलपुर जा रहे थे. वे डाउन विक्रमशिला के फर्स्ट क्लास में सवार थे. बाढ़ से ट्रेन खुलने के बाद राजीव शौचालय गये, जबकि अन्य साथी सो रहे थे. इस दौरान केबिन का दरवाजा खुला रह गया . शौचालय से वापस लौटने के बाद देखा कि चार लाख 14 हजार रुपये और तीन महंगे मोबाइल फोन बैग से गायब था. चोरी गयी सेल फोन में दो एप्पल और एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल था. घटना की सूचना रेल हेल्पलाइन को दी गयी. मोकामा ट्रेन पहुंचने पर पीड़ित यात्री ने जीआरपी में लिखित शिकायत की. पीडि़त का आरोप है कि जीआरपी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा. बोगी की पड़ताल भी नहीं की गयी और न ही इस मामले में कोच अटेंडेंट और सुरक्षा कर्मी से पूछताछ की गयी. बताया जा रहा है कि ट्रेन में जीआरपी की स्कॉर्ट पार्टी थी, लेकिन ट्रेन में जवानों का कोई पता नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है