सास-बहू से गहना व मोबाइल लेकर फरार
फतुहा पहुंचाने का झांसा दिया और कंकड़बाग में सास-बहू से कानबाली और माेबाइल लेकर फरार हो गये.
संवाददाता, पटना सरकारी अधिकारी की गाड़ी बता कर फतुहा पहुंचाने का झांसा दिया और कंकड़बाग में सास-बहू से कानबाली और माेबाइल लेकर फरार हो गये. यह घटना कंकड़बाग थाने के 22 नंबर पार्क के पास हुई. दनियावां की रहने वाली बेदामी देवी के बयान पर कंकड़बाग थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह बेदामी देवी सास को लेकर दिल्ली से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से पटना जंक्शन पहुंची. प्लेटफाॅर्म से बाहर निकलते ही उन दोनों को एक युवक मिला और उसने पूछा कि कहां जाना है. सास-बहू ने बताया कि पहले फतुहा जाना है और वहां से फिर दनियावां. इसके बाद उस युवक ने कहा कि उसके भाई अधिकारी है और वे लोग भी फतुहा चल रहे हैं. सास-बहू उसके झांसे में आ गयीं और उसकी बाेलेराे में बैठ गयीं. गाड़ी में पहले से चालक व दो अन्य लोग थे. इसके बाद वे लोग सास-बहू को कंकड़बाग 22 नंबर पार्क के पास ले गये. इसके बाद चालक ने कहा कि यहां पर आप लोग उतर जाइए. साहब के पास जाना है. बहू बेदामी से उनका मोबाइल फोन ले लिया और सास को लेकर आगे बढ़ गये. कुछ दूर जाने के बाद सास की कानबाली लेकर उन्हें गाड़ी से उतार दिया और सभी वहां से फरार हो गये. पुलिस ने घटना के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है