Loading election data...

दो माह पूर्व बच्चा चोरी के आरोप में फरार महिला गिरफ्तार

खगौल. पुलिस दो माह पूर्व बच्चा चोरी के आरोप में फरार महिला चांदनी खातून सोमवार की देर रात आरओबी के पास से गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 12:32 AM

खगौल. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दो माह पूर्व बच्चा चोरी के आरोप में फरार महिला चांदनी खातून सोमवार की देर रात आरओबी के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से कुल 10 लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस मामले में नामजद अभियुक्त महिला चांदनी फरार चल रही थी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि फरवरी में एक कार को पटना से बच्चा चोरी कर बेचने के लिए बिहटा लेकर जा रहे थे. उन्हें नेउरा रोड से दो महिला को एक नवजात के साथ पकड़ा गया था. पुलिस में गाड़ी के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ किया तो एक बड़ा मामला खुलासा सामने आया जिसमें पटना के बाइपास में होम्योपैथी की दुकान चलाने वाला डॉ परमानंद यादव बच्चा बेचने का मास्टरमाइंड था. जिसे गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर बख्तियारपुर के रहने वाले नवीन के अस्पताल में भी छापेमारी की गयी. जहां से एक नवजात शिशु बरामद किया गया. और इस मामले में मास्टरमाइंड की भूमिका निभा रहे डॉ नवीन को पकड़ने की कोशिश की गयी. लेकिन वह फरार हो गया. सोमवार की देर रात में केस में फरार चल रही अभियुक्त चांदनी खातून पति रामेश्वर कुमार गुप्ता कंचनपुर बिहटा के रहने वाली को गिरफ्तार किया गया. बचे एक अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version