15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबुल कलाम आजाद स्मृति पार्क का कल होगा लोकार्पण

Patna News : नेहरू पथ (बेली रोड) में भारतरत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद स्मृति स्मारक पार्क का 11 नवंबर को लोकार्पण होगा. इस दिन मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती है.

संवाददाता, पटना

नेहरू पथ (बेली रोड) में भारतरत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद स्मृति स्मारक पार्क का 11 नवंबर को लोकार्पण होगा. इस दिन मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती है. लोकार्पण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने शनिवार को इस निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान सचिव ने कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए समुचित निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि भारतरत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर पार्क का लोकार्पण किया जाना है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पार्क के शिलापट्ट पर देश की आजादी में मौलाना अबुल कलाम आजाद के योगदान और उनके व्यक्तित्व के बारे में जानकारी अंकित करायी गयी है. शिक्षा के क्षेत्र में मौलाना अबुल कलाम आजाद का काफी योगदान रहा है. पार्क में आने वाले लोग यहां आकर देश की आजादी में उनका योगदान, व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में जान सकेंगे. भवन निर्माण विभाग के सचिव ने पार्क के पीछे के रास्ते को ठीक कराने व संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डॉ डीएम चंद्रशेखर सिंह, संयुक्त सचिव भवन निर्माण विभाग आशुतोष द्विवेदी सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी व अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें