-छात्रों ने समाप्त किया अनशन
संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र अंकित शर्मा, रविरंजन कुमार, ऋतिक राज सहित कई छात्र जयप्रकाश अनुषद भवन में अनिश्चित आमरण अनशन पर बैठे थे. अनिश्चित आमरण अनशन व आंदोलन के मद्देनजर अभाविप के पांच सदस्य प्रतिनिधि, जिसमें रोशन शर्मा, शशि कुमार, रवि रंजन, अंकित शर्मा, रिंकल यादव बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर प्रमुख मांगों से अवगत कराया. प्रमुख मांगों को अवगत कराने के बाद राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक करके निर्देश दिया कि छात्रों की सभी मांगों को पूरा किया जाये. बैठक के बाद पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनशन पर बैठे छात्रों की सभी मांगों को मान लिया है.
छात्रों को जूस पिला कर समाप्त कराया अनशन
सभी छात्रों को प्रॉक्टर रजनीश कुमार, संकायाध्यक्ष अनिल कुमार, अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री रौशन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, सीनेट सदस्य पप्पू वर्मा, सहित विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनशन कर रहे छात्रों को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त करवाया व फरवरी में हॉस्टल आवंटन व मार्च में छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर सहमति बनी. छात्र संघ चुनाव, विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई, आंदोलन के दौरान दर्ज छात्र मुकदमे सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर अभाविप के छात्र अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये थे. प्रांत मंत्री नीतीश कुमार ने राजपाल विश्वनाथ आर्लेकर को पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के समस्या के समाधान को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ बैठक करके त्वरित निर्देश देने को लेकर आभार प्रकट किया है. साथ ही कहा की पटना विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के साथ मिलकर परिसर को सकारात्मक बनाने का काम करें. आंदोलन के दौरान दर्ज छात्र के ऊपर सभी मुकदमों को वापस लेने की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है