फोटो भी है
संवाददाता, पटनाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना महानगर इकाई ने शनिवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में जम कर हंगामा किया. करीब दो घंटे से अधिक तक हंगामा होता रहा. इस दौरान कंकड़बाग मेन रोड डेढ़ घंटे से अधिक समय तक जाम रहा. हंगामा कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, जैसे-निजी महाविद्यालय के एप्लीकेशन के नाम पर पैसा वसूली करना, प्राचार्य नियुक्ति में व्यापक घोटाला, पुस्तक खरीदारी में प्राचार्य पर दबाव बनाकर पुस्तक की खरीदारी करवाना, परीक्षा फॉर्म में रिकॉर्ड नॉट फाउंड रजिस्ट्रेशन के पोर्टल खोलने के नाम पर अवैध वसूली जैसे विभिन्न मुद्दों पर हंगामा किया.
कुलपति को प्रवेश करने से रोका
पीपीयू के कुलपति आरके सिंह के विश्वविद्यालय आने पर उनका भी विरोध किया और काफी समय तक विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति के द्वारा रिटायर्ड शिक्षक महेश मंडल के द्वारा अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए प्रांत मंत्री नीतीश पटेल ने कहा कि रिटायर्ड शिक्षक महेश मंडल को माध्यम बनाकर पूरे विश्वविद्यालय में उगाही का काम किया जा रहा है इसे किसी भी कीमत पर विद्यार्थी परिषद बर्दाश्त नहीं करेगा. महानगर मंत्री प्रियरंजन सिंह ने आरोप लगाया कि प्राचार्य पर दबाव बना कर कमीशन देने वाले पब्लिकेशन की किताब खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन सभी किताबों का छात्रों के सिलेबस से दूर-दूर तक कोई भी वास्ता नहीं है. बुक नहीं खरीदने वाले प्राचार्य पर कार्रवाई करके उनका ट्रांसफर कर दिया जाता है.
नामांकन के नाम पर अवैध वसूली का आरोप
विश्वविद्यालय अध्यक्ष रिंकल कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. इसमें परीक्षा फॉर्म रजिस्ट्रेशन नामांकन के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. आंदोलन में मुख्य रूप से आलोक तिवारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रतिभा मिश्रा, सज्जन कुशवाहा, महानगर मंत्री प्रियरंजन सिंह, विभाग संयोजक विक्की शाह, शुभम कुमार, जिला संयोजक अजय पटेल, शिवम नयन, विशाल कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम कुमार, अनिमेष आनंद, विशाल कुमार, हरेराम कुमार, अजय शर्मा, प्रशांत कुमार, मोनालिसा, सौरव कुमार, कस्तू सिन्हा आदि उपस्थित थे.