प्रतिनिधि, दानापुर
रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित सृष्टि होम अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर एक फ्लैट में शॉट सर्किट से आग लगाने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. अग्निशमन की नौ दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया . फ्लैट मालिक श्रीकांत ने बताया कि शुक्रवार की शाम शॉट सर्किट से एसी ब्लास्ट कर गया. इससे घर में आग लगने से पलंग, घरेलू सामान समेत नकदी जल गये. अग्निशमन पदाधिकारी विजय शंकर यादव ने बताया कि छोटी-बड़ी नौ दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है