एसीएडी ग्लोबल 2025 शुरू, अररिया से लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभागियों ने लिया भाग
दैनिक क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता एसीएडी ग्लोबल 2025 का रविवार को भव्य वर्चुअल समारोह के बीच शुभारंभ हुआ.
संवाददाता, पटना दैनिक क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता एसीएडी ग्लोबल 2025 का रविवार को भव्य वर्चुअल समारोह के बीच शुभारंभ हुआ. भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर और विवेक सिंह, आइएएस, चीफ मेंटर, एक्स्ट्रा-सी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में बिहार के अररिया और जहानाबाद के आवासीय स्कूलों के छात्रों समेत कई भारतीयों ने हिस्सा लिया. दूसरी तरफ यूएसए और यूके के नामचीन क्रॉसवर्ड खिलाड़ियों के नाम भी प्रतिभागियों की सूची में शामिल हैं. कनाडा, ऑस्ट्रेलिया मॉरीशस, ओमान, बहरीन, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, गाम्बिया, मोरक्को, स्वीडन, बांगलादेश, थाईलैंड, बोलिविया, केन्या और अन्य देशों के लोगों ने हिस्सा लिया. विवेक सिंह ने कहा कि एसीएडी ग्लोबल लोगों को सीमा से परे जोड़ता है और समस्या सुलझाने की साझा खुशी को बढ़ावा देता है. एसीएडी ग्लोबल में प्रतिभागी हर दिन शाम 6:00 बजे आइएसटी पर ww.crypticsingh.com पर पोस्ट किये गये क्रिप्टिक क्लू को हल करने की चुनौती लेते हैं. उत्तर जमा करने की समय सीमा अगले दिन शाम 5:30 बजे आइएसटी तक है. अभी तक जो प्रतियोगिता में शामिल नहीं हुए हैं, उनके लिए पंजीकरण https://acadglobal.crypticsingh.com/registration पर कराया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है