नालंदा यूनिवर्सिटी एवं इंडोनेशिया के विश्वविद्यालय के बीच होगी शैक्षणिक साझेदारी

नालंदा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुनैना सिंह ने कहा कि एक अनुसंधान-केंद्रित विश्वविद्यालय होने के नाते हम पुरातत्व, इतिहास और पर्यटन पर आधारित एक अद्यतन शैक्षणिक संरचना विकसित करने की दिशा में काम कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2022 2:58 AM

पटना. देश के ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय और इंडोनेशिया के जांबी विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक साझेदारी हो सकती है. इसी दिशा में बुधवार को नालंदा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुनैना सिंह और जांबी विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रो एच सुत्रिसनो के बीच एक ऑनलाइन मीटिंग हुई है. मीटिंग में दोनों विश्वविद्यालयों के बीच विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के साझेदारी पर चर्चा हुई.

जांबी विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक सहयोग की संभावना

नालंदा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुनैना सिंह ने कहा कि एक अनुसंधान-केंद्रित विश्वविद्यालय होने के नाते हम पुरातत्व, इतिहास और पर्यटन पर आधारित एक अद्यतन शैक्षणिक संरचना विकसित करने की दिशा में काम कर सकते हैं. ये तीन आयाम हैं जो भारत और इंडोनेशिया की साझा सांस्कृतिक विरासत को एक साथ जोड़ सकते हैं. हम जल्द ही इन विषयों पर जांबी विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक सहयोग की संभावनाओं को खोजेंगे.

Also Read: पटना के 35 से ज्यादा पार्कों में अब बना सकेंगे सेहत, ओपन जिम और जॉगिंग ट्रैक की मिलेगी सुविधा

जांबी विश्वविद्यालय ने भारतीय ज्ञान-परंपरा के स्वदेशी स्रोतों की खोज करने में रुचि दिखायी

दोनों विश्वविद्यालय की इस बैठक के दौरान शैक्षणिक अनुसंधान की गतिविधियों से संबंधित कई मुद्दों पर बातचीत हुई. अकादमिक सहयोग के अलावा जांबी विश्वविद्यालय ने भारतीय ज्ञान-परंपरा के स्वदेशी स्रोतों की खोज करने में भी अपनी रुचि दिखायी है. 1963 में स्थापित, जांबी विश्वविद्यालय, आसियान-इंडिया नेटवर्क ऑफ यूनिवर्सिटी का सदस्य भी है. यह विश्वविद्यालय इंडोनेशिया के जांबी शहर में स्थित उच्च शिक्षा का एक प्रतिष्ठित संस्थान है.

Next Article

Exit mobile version