Patna News: मुंगेर में तैनात सिपाही की पत्नी को ट्रक ने रौंदा,कई टुकड़ों में बंटा शव, आक्रोश में सड़क जाम
पटना में सोमवार को मुंगेर में तैनात एक सिपाही की पत्नी दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गयी. एक ट्रक ने महिला को रौंद दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया.
पटना में सोमवार को चार अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें एक की मौत व तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित फोर्ड हॉस्पिटल स्थित खेमनीचक मोड़ के पास दोपहर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. शव कई टुकड़ों में बंट गया था. नीतू देवी बेऊर थाना क्षेत्र के इंडियन गैस गोदाम स्थित चिलबिल्ली की रहने वाली थीं.
मृतका के पति धर्मेंद्र चौधरी मुंगेर पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात हैं और वे पटना के पूर्व एसएसपी के बॉडीगार्ड भी रह चुके हैं. इस संबंध में धर्मेंद्र ने बताया कि मुझे अचानक थाने से फोन आया कि आपकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही वह मुंगेर से पटना के लिए रवाना हो गये. मृतका की 14 वर्षीया बेटी व एक छोटा बेटा भी है जो पटना में ही पढ़ाई कर रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पत्रकार नगर, कंकड़बाग, रामकृष्णानगर, अगमकुआं और ट्रैफिक थाना की पुलिस पहुंच गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. बाइपास पर टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन भी किया. लोगों ने कहा कि यहां आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, बेलगाम दौड़ते वाहनों से केवल पैसा लेकर छोड़ दिया जाता है उसपर कार्रवाई नहीं की जाती है. घटना के बाद करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा . पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चार थानों की पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद जाम को खाली कराया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बेऊर की ओर से स्कूटी से वह अगमकुआं की तरफ जा रही थी. इसी दौरान 90 फुट से आ रहे ऑटो ने स्कूटी को ओवरटेक करते हुए खेमनीचक मोड़ के पास खड़ा दिया, जिससे कि स्कूटी सवार महिला अनियंत्रित हो गयी और ऑटो में टक्कर मारने के बाद सड़क पर गिर गयी. पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने महिला को रौंद दिया. हादसे में महिला का सिर व पैर के मांस के टुकड़े सड़क पर पसर गये. स्कूटी सड़क किनारे गिर गयी. ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन ड्राइवर फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश भी की.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan