पटना की फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, प्लाई के ढेर से दबकर महिला मजदूर की मौत

Patna News: पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र में नेशनल प्लाईवुड फैक्ट्री में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें 50 वर्षीय महिला मजदूर मुल्लर देवी की मौत हो गई.

By Abhinandan Pandey | February 8, 2025 11:40 AM
an image

Patna News: पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र में नेशनल प्लाईवुड फैक्ट्री में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें 50 वर्षीय महिला मजदूर मुल्लर देवी की मौत हो गई. शुक्रवार देर रात को काम करते समय कई टन वजनी प्लाई के नीचे महिला दब गई. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

फैक्ट्री में प्लाई घिसने का काम करती थी महिला

फैक्ट्री में काम करने वालों ने बताया कि मृतका मुल्लर देवी मोजीपुर गांव की रहने वाले थी. फैक्ट्री में प्लाई घिसने का काम करते थी. शुक्रवार रात को काम करते समय कई टन वजनी प्लाई के नीचे दब गई. मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे वहां से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: हिस्ट्रीशीटर बदमाश कल्लू पासवान पटना से गिरफ्तार, दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का है आरोप

पुलिस ने क्या बताया?

घटना की सूचना मिलने के बाद नदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे को लेकर कंपनी के कर्मचारियों और मजदूरों से पूछताछ की गई है. बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version