अटल पथ पर दुर्बीघटना, छात्र की मौत
दीघा थाना क्षेत्र के अटल पथ पर देर शाम तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. इस हादसे में कार चालक 20 वर्षीय आदित्य की मौत हो गयी.
संवाददाता, पटना दीघा थाना क्षेत्र के अटल पथ पर देर शाम तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. इस हादसे में कार चालक 20 वर्षीय आदित्य की मौत हो गयी. वहीं दो युवती व एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसा इतना भीषण था कि कार के सभी एयरबैग खुल गये. वहीं कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ट्रैफिक थाना की पुलिस पहुंची, लेकिन तबतक आनन-फानन में लोगों ने सभी को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के रूबन अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल ले जाने के दौरान कार चालक आदित्य की मौत हो गयी. ट्रैफिक थाने की पुलिस मौके से कार कब्जे में लेकर थाना ले आयी. जिस किया सोनेट कार का हादसा हुआ, वह आदित्य की ही है. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में परिजन जुट गये. दोस्तों ने बताया कि आदित्य इकलौता बेटा है और पिता बिजनेसमैन है. सिर में लगी चोट, कार के आगे शीशे पर पसरा था खून दरअसल कार इतनी तेज रफ्तार में थी अनियंत्रित होने के बाद संभल नहीं पायी और डिवाइडर से टकराने के बाद तीन बार पलट गयी. इसमें कार चला रहे आदित्य के सिर में गंभीर रूप से चोट आयी. सिर से खून निकलने के कारण कार के आगे शीशा पर पसर गया. पुलिस ने बताया कि कार पलटने के कारण उसका सिर कुचला गया, जिससे उसकी मौत हुई है. वहीं बाकी के सवार दो युवती और एक युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. तीन दिन पहले जयपुर से आया था घर दोस्तों ने बताया कि तीन दिन पहले ही वह जयपुर से अपने घर पटना आया था. शुक्रवार की शाम दोस्तों के साथ मरीन ड्राइव पर घूमने का प्लान बनाया. कार लेकर वह दोस्तों के साथ अटल पथ से मरीन ड्राइव की ओर जा रहा था. कार की रफ्तार तेज होने के कारण वह अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया. जयपुर से ही आदित्य बीटेक कर रहा था. बेटे की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है