पटना गंगा पथ पर बड़ा हादसा: डिवाइडर से टकरायी तेज रफ्तार बाइक, मौके पर युवक-युवती की मौत
मृतक छात्र-छात्रा बोरिंग रोड स्थित एक बड़े कोचिंग संस्थान में एक साथ ही पढ़ाई करते थे. दोनों देर शाम घूमने निकले थे. घटना की खबर मिलते ही मौके पर कोचिंग संस्थान और हॉस्टल के छात्र-छात्राएं अस्पताल पहुंच गये.
पटना में गंगा पथ पर सोमवार की देर शाम फिर एक बड़ा हादसा हुआ. गंगा पथ पर गांधी मैदान की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक दीघा-अटल पथ रोटरी के पास डिवाइडर से टकरा गयी. इस भीषण हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की ऑन स्पॉट मौत हो गयी. बाइक टकराने की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि गंगा पथ पर घूमने आये लोग दंग रह गये. टक्कर के बाद दोनों काफी दूर फेंका गये. इसी दौरान किसी ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दीघा थाने की पुलिस पहुंची और दोनों को उठाकर पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने परिजनों को दी घटना की सूचना
मिली जानकारी के अनुसार मृतक 18 वर्षीय छात्र विनीत कुमार रोहतास के दिनारा का रहने वाला है. वहीं मृतक 17 वर्षीया छात्रा विदुषी सिंह भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र की रहने वाली है. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में ट्रैफिक थाने की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
हॉस्टल में रहकर कर रहे थे नीट की तैयारी
दो भाइयों में छोटा विनीत कुमार पटना के बोरिंग रोड स्थित हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करता था. वहीं छात्रा भी नीट की तैयारी कर रही थी. दोनों बोरिंग रोड स्थित हॉस्टल में ही रहते थे. दोस्तों ने बताया कि सोमवार को विनीत एक दोस्त से बाइक लिया था. मृतक छात्र-छात्रा बोरिंग रोड स्थित एक बड़े कोचिंग संस्थान में एक साथ ही पढ़ाई करते थे. दोनों देर शाम घूमने निकले थे. घटना की खबर मिलते ही मौके पर कोचिंग संस्थान और हॉस्टल के छात्र-छात्राएं अस्पताल पहुंच गये.
विदुषी के दादा का था मंगलवार को श्राद्ध कार्यक्रम
दोस्तों ने बताया कि मृतका छात्रा विदुषी के घर में मंगलवार को दादा का श्राद्ध कार्यक्रम था. मंगलवार की सुबह वह घर निकलने वाली थी. इसकी तैयारी वह कर चुकी थी. दोनों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है. दोस्तों ने बताया कि दोनों पढ़ने में ब्रिलिंयट स्टूडेंट थे. इस घटना की जानकारी मिलते ही रोहतास और भोजपुर से दोनों के परिजन पटना के लिए रवाना हो गये हैं. पटना में रह रहे रिश्तेदार भी हॉस्पिटल में पहुंच हुए थे.