Accident: ट्रैक पार कर रही महिला का सिर इंजन में फंसा, दो किमी तक दौड़ती रही ट्रेन
Accident: रेलवे ट्रैक पार कर रही एक महिला एक्सप्रेस से कट गयी. हादसे में धड़ से अलग होकर महिला का सिर इंजन में फंस गया. जिसको लेकर चालक को मोर स्टेशन पर ट्रेन रोकना पड़ गया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Kumbh-special-trains-1024x683.jpg)
Accident: बिहार की राजधानी पटना स्थित मोकामा रेल थाना अंतर्गत कन्हाईपुर में पटना-दुमका एक्सप्रेस से कटकर बबीता कुमारी 40 की जान चली गयी. यह हादसा बुधवार की सुबह में हुआ. मृतका कन्हाईपुर निवासी सुरेंद्र कुमार की पत्नी थी. इस हादसे से दो घंटे तक महिला का शव ट्रेन के इंजन में फंसा रहा, जिसको लेकर ट्रेन मोर स्टेशन पर रोकना पड़ गया. जिसको लेकर डाउन लाइन पर ट्रेन परिचालन बाधित हो गया.
महिला का सिर-धड़ से हुआ अलग
जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला डाउन लाइन पर दुमका एक्सप्रेस से कट गयी. हादसे में धड़ से अलग होकर महिला का सिर इंजन में फंस गया. जिसको लेकर चालक को मोर स्टेशन पर ट्रेन रोकना पड़ गया. चालक ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी. काफी देर मशक्कत के बाद इंजन में फंसी मृतका का सिर बाहर निकाला गया. तब जाकर ट्रेन गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई. रेल सूत्रों के मुताबिक पंडारक और बाढ़ स्टेशन पर अन्य ट्रेन रुकी रही. डाउन लाइन क्लियर होने पर अन्य ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ. यह हादसा सुबह 8.10 बजे हुआ. तकरीबन दो घंटे ट्रेन परिचालन बाधित हो गया.
बाढ़ में दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, एक घंटे खड़ी रही ट्रेन
बाढ़. रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह 7:30 के आसपास मोकामा से बख्तियारपुर की तरफ जा रही एक मालगाड़ी का डब्बा अचानक दो भाग में बंट गया. इस पर ड्राइवर ने ट्रेन रोक कर उसे फिर से जोड़ा. इस दौरान करीब एक घंटे के प्रयास के बाद करीब 8:38 बजे प्लेटफॉर्म संख्या तीन से मालगाड़ी को रवाना किया गया. इस दौरान कई ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या चार से होकर गुजरी. स्टेशन प्रबंधक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पैनल के कर्मियों के सहयोग करते हुए खाली मालगाड़ी के डिब्बे को फिर से जोड़कर चलवाया गया. हालांकि ट्रेन सेवा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा घटना मिल्की चक गांव की पास की है.
Also Read: Bihar News: औरंगाबाद में इंसानियत हुआ शर्मसार, कचरे के ढेर में फेंका मिला नवजात का शव
ट्रेन से कटकर रिटायर्ड रेलकर्मी की मौत
खगौल. बुधवार की शाम दानापुर स्टेशन के पश्चिम छोर स्थित सरारी सीमेंट यार्ड के समीप अप लाइन पर ट्रेन से कटकर रिटायर्ड रेलकर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिंदुपुर, वैशाली वर्तमान जज कॉलोनी धर्मकांटा जमालूदिनचक जज कॉलोनी खगौल निवासी महेंद्र प्रसाद राकेश (62वर्ष) रूप में की गयी है. थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक रेलवे से अवकाश प्राप्त कर्मी था. स्टेशन के पश्चिमी छोर पोल संख्या 555/31 अप लाइन पर किसी ट्रेन की चपेट आने से कटकर मौत हो गयी.