Loading election data...

अनु आनंद कंपनी के कर्मियों और निदेशकों के खाते फ्रीज

इडी ने अनु आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशकों और कर्मचारियों के व्यक्तिगत बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. इन खातों में फ्लैट खरीदने के लिए दी गयी राशि जमा थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 1:35 AM

संवाददाता, पटना: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अनु आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशकों और कर्मचारियों के व्यक्तिगत बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. इडी के अनुसार इस कंपनी के निदेशकों और कर्मचारियों के इन खातों में फ्लैट खरीदने के लिए दी गयी राशि जमा थी. पिछले बुधवार को केंद्रीय एजेंसी ने धनशोधन मामले में अनु आनंद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों से संबंधित पटना, बेंगलुरु और नोएडा में आठ स्थानों पर छापेमारी की थी. इसमें वित्तीय लेन-देन के भौतिक और डिजिटल रिकॉर्ड बरामद किये गये. वहीं, निदेशकों और कर्मचारियों के उन व्यक्तिगत बैंक खातों की पहचान की गयी, जिनमें अपराध की आय जमा हुई है और उन्हें फ्रीज कर दिया गया. जांच आगे जारी है.

पैसे लेकर न फ्लैट दिये, न राशि वापस की :

जांच में पता चला है कि आरोपितों ने दानापुर में साईं एन्क्लेव नामक परियोजना में फ्लैट दिलाने के नाम पर खरीदारों से पैसे वसूले. लेकिन उनको न तो फ्लैट मिला और न ही पैसा वापस हुआ. कंपनी के निदेशकों और कर्मियों ने संभावित खरीदारों से एकत्र राशि का गबन कर लिया. इसका उपयोग उन्होंने निजी संपत्तियां हासिल करने में किया.

इओयू भी कर रही मामले की जांच :

इओयू भी इस कंपनी के खिलाफ जांच कर रही है. इस पर बुद्धा काॅलाेनी थाने में 28 केस दर्ज हैं. सभी केस काे इओयू ने टेक ओवर कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version