फुलवारीशरीफ. संपतचक में सीमेंट दुकान में घुसकर गोली मार युवक की हत्या मामले में पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी उज्जवल उर्फ जस्टिन को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उज्ज्वल ने पुलिस को बताया है कि पुनपुन के मरांची के मूल निवासी आलोक कुमार का गांव के रहने वाले तनु कुमार उर्फ राहुल कुमार से विवाद चल रहा था. इस घटना के पहले भी तनु कुमार ने आलोक पर गोली चलायी थी उस मामले में पुनपुन थाना में आर्म्स एक्ट का मामला तनु कुमार के खिलाफ दर्ज कराया गया था. इस मामले में समझौता भी हो चुका था. इसके बाद तनु ने साजिश के तहत जस्टिन उर्फ उज्जवल को साथ में लेकर आलोक कुमार के पास पहुंचा जहां वह दुकान में बैठा हुआ था. जस्टिन की उज्जवल बाइक चला रहा था जबकि तनु खुद पिस्तौल लेकर दुकान में घुसा और आलोक को गोली मार दी. पटना सदर डीएसपी 2 सत्यकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि तनु कुमार के बीच पूर्व से कई विवाद रहा है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. पूर्व में लोगों में लड़ाई झगड़ा विवाद होता रहा है जिससे आपसी रंजिश और दुश्मनी बढ़ गयी थी. इसमें तनु कुमार ने आलोक कुमार पर पहले भी गोलीबारी कर चुका था. सीसीटीवी फुटेज और जांच में भी देखा गया बाइक चला उज्जवल कुमार और पीछे बैठे तनु कुमार हेलमेट और पीछे पिट्ठू बैग लिये था. टेक्निकल एनालिसिस और सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से इस कांड के एक नामजद अभियुक्त को वारदात के 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना में प्रयुक्त बाइक की पहचान कर ली गयी है जो उज्जवल कुमार जस्टिन की है. बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. हत्या वाले दिन उज्जवल जो कपड़ा पहने वह था उसे भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार उज्ज्वल ने पुलिस को बताया है कि वह बाहर रहता था तनु द्वारा उसे इस वारदात को अंजाम देने में सहयोग के लिए बुलाया गया था. आलोक हत्याकांड का साजिश करता तनु कुमार ही है. डीएसपी ने दावा किया है कि जल्द ही मुख्य हत्यारे तनु कुमार उर्फ राहुल को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है