14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजत से फरार हुआ आरोपी, चोरी के मामले में हुआ था गिरफ्तार

मसौढ़ी थाने की हाजत से बीते 27 मई को चोरी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपित भाग निकला. उस दिन से पुलिस मामले को छिपाती रही

मसौढ़ी : मसौढ़ी थाने की हाजत से बीते 27 मई को चोरी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपित भाग निकला. उस दिन से पुलिस मामले को छिपाती रही. जब इस संबंध में स्थानीय मीडिया पुलिस से पूछताछ करने लगी, तो पहले पुलिस इससे इन्कार करती रही. बाद में पुलिस ने खुद के बयान पर आठ दिन बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

हालांकि इस संबंध में बीते बुधवार की रात नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार से बातचीत की गयी तो उन्होंने मामले को देखने की बात कही थी. गौरतलब है कि नगर के काशमीरगंज निवासी सुभाष प्रसाद के घर 24 मई को चोरी हुई थी. इसमें पास स्थित मुहल्ले सतीस्थान के अशोक चौहान का पुत्र राहुल को पकड़ा.

इस संबंध में सुभाष कुमार के द्वारा दर्ज की गयी नामजद प्राथमिकी के आलोक में बीते 27 मई को मसौढ़ी पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर थाने के हाजत में बंद कर दिया था. बाद में राहुल हाजत के वेंटिलेटर से निकल भागा था. जिला परिषद अध्यक्ष के घर से बाइक की चोरीमसौढ़ी.

पटना जिला पर्षद की अध्यक्ष सह गौरीचक थाने की लहलादपुर निवासी अंजु देवी के घर के पास से बीती रात एक बाइक की चोरी हो गयी. इस संबंध में अध्यक्ष के पति रजनीश कुमार के द्वारा गौरीचक थाने में अज्ञात के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज कराया गया है. गौरीचक पुलिस ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें