20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति कुर्क करने गयी पुलिस को देख आरोपित पूर्व मुखिया छत से कूदी, हुई जख्मी

दरबे गांव में पंडारक पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी के मामले में संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई के दौरान पूर्व मुखिया रंजना देवी कथित तौर पर छत से कूद कर भागने के क्रम में जख्मी हो गयी.

प्रतिनिधि, बाढ़ दरबे गांव में पंडारक पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी के मामले में संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई के दौरान पूर्व मुखिया रंजना देवी कथित तौर पर छत से कूद कर भागने के क्रम में जख्मी हो गयी. घटना के बाद ग्रामीण और परिजनों के साथ पुलिस की झड़प भी हो गयी. बाद में पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. जख्मी पूर्व महिला मुखिया का इलाज पटना कमें कराया जा रहा है. धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस को थी तलाश धोखाधड़ी के आरोप में 5 फरवरी 2018 को तत्कालीन मुखिया रंजना देवी पति शिव शंकर सिंह पर केस दर्ज किया गया था. इस केस में पुलिस को उनकी तलाश थी. कोर्ट द्वारा संपत्ति कुर्क करने का आदेश लेकर 16 नवंबर को पंडारक थाने की पुलिस सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में दरबे गांव पहुंची. इस दौरान भदौर थाने की पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस को देखते ही रंजना देवी छत से कूद गयी. पुलिस ने जख्मी महिला का सत्यापन किया जिसमें पता चला कि वह पूर्व मुखिया रंजना देवी है जो नामजद आरोपी है. घटना के बाद ग्रामीण एकजुट होकर पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे और मारपीट करने पर उतारू हो गये. इसी बीच परिजन जख्मी महिला रंजना देवी को इलाज के लिए लेकर चले गये, जिससे उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पंडारक थाने के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह के बयान पर मंटू सिंह पिता सूरज सिंह, राजेश कुमार पिता राधेश्याम सिंह एवं पांच अज्ञात पर केस दर्ज कराया गया है. भदौर थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी महिला का इलाज कराया जा रहा है. उनकी स्थिति सामान्य है. पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें