फर्जी फोन कर भाजपा को बदनाम करने का आरोप, आयोग से की शिकायत

बिहार भाजपा ने पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को कथित रूप से फोन कर मतदाताओं को भ्रमित और पार्टी को बदनाम किये जाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में भाजपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व पटना के डीएम से शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 1:09 AM

संवाददाता, पटना.

बिहार भाजपा ने पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को कथित रूप से फोन कर मतदाताओं को भ्रमित और पार्टी को बदनाम किये जाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में भाजपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व पटना के डीएम से शिकायत की है. शिकायत पत्र की प्रति पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रेक्षक तथा कोतवाली थानाध्यक्ष को भी दी गयी है. न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश प्रमुख एसडी संजय, राम अनुराग सिंह व दीपक वर्मा के हस्ताक्षर से आयोग को दिये गये पत्र में कहा गया है कि मोबाइल से फोन कर यह पूछा जा रहा है कि बूथ पैकेट मिला या नहीं ? भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए पूरे पैसे मिले या नहीं? जब मतदाता द्वारा उनसे पूछा जाता है कि आप कौन बोल रहे हैं, तो बताया जाता है कि भाजपा कार्यालय/दफ्तर, पटना से बोल रहा हूं. पत्र में कहा गया है कि यह जान बूझकर एक सोची समझी साजिश के तहत भाजपा को बदनाम करने व मतदाताओं के बीच भ्रम फैलाने के नियत से विपक्षी पार्टियों द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया गया है. पत्र के जरिये प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version