Loading election data...

सांस लेने में दिक्कत के बाद आचार्य किशोर कुणाल मेदांता में भर्ती, मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

पटना महावीर मंदिर न्यास समिति प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल बीमार हो गये हैं. किशोर कुणाल को हाई बीपी और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. किशोर कुणाल को पटना के कंकड़बाग स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2022 10:56 AM
an image

पटना. पटना महावीर मंदिर न्यास समिति प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल बीमार हो गये हैं. किशोर कुणाल को हाई बीपी और सांस लेने में दिक्कत हो रही है. किशोर कुणाल को पटना के कंकड़बाग स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल किशोर कुणाल के स्वास्थ्य में सुधार है, लेकिन अभी अस्पताल में रहना होगा.

देखने पहुंचे नीतीश कुमार

आचार्य किशोर कुणाल के बीमार होने की खबर जैसे ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिली वो सोमवार की शाम मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. नीतीश कुमार ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना. खुद नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद थे. जदयू के मंत्री अशोक चौधरी भी साथ गए थे. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि पटना स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव श्री किशोर कुणाल जी का कुशलक्षेम पूछा. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.

महावीर वात्सल्य अस्पताल में हुए थे भर्ती

बताया जा रहा है कि किशोर कुणाल को पहले पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल में रखा गया था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. डॉक्टरों का कहना है कि किशोर कुणाल की स्थित में सुधार है. इस दौरान सीएम ने मुलाकात के दौरान डॉक्टरों से भी बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली है. किशोर कुणाल बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष हैं. वो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे हैं.

Exit mobile version