Bharat Ratna: आचार्य किशोर कुणाल को मिले भारत रत्न, केंद्रीय मंत्री ने बताई वजह

Bharat Ratna: जीतन राम मांझी ने कहा कि पूर्व पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल ने बिना भेद-भाव के सभी का सेवा की. इसलिए उन्होंने स्वर्गीय किशोर कुणाल के लिए भारत रत्न की मांग की है.

By Paritosh Shahi | January 10, 2025 4:04 PM

Bharat Ratna: केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव रहे स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस रूप में उन्होंने जाति, धर्म, पंथ से ऊपर उठकर मानवता की सेवा की है, वह प्रशंसनीय है. जीतन राम मांझी पटना में पूर्व आईपीएस अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य स्वर्गीय किशोर कुणाल के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए. कुर्जी स्थित बिहार विद्यापीठ परिसर में आयोजित श्राद्धकर्म में उन्होंने किशोर कुणाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

जीतन राम मांझी

जीतन राम मांझी ने बताई वजह

जीतन राम मांझी ने कहा, “स्वर्गीय किशोर कुणाल ने जिस रूप से मानवता की सेवा की, उन्होंने सैकड़ों संस्थाएं बनाई, जिस रूप में उन्होंने जाति, धर्म, पंथ से ऊपर उठकर काम किया. पुलिस विभाग में रहकर भी बेदाग छवि बनाए रखा. ऐसी स्थिति में हमने मांग की है कि उनको भारत रत्न की उपाधि मिलनी चाहिए.”

इंडिया गठबंधन पर क्या बोले मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इंडी गठबंधन में टूट को लेकर हो रही बयानबाजी पर कहा कि हम लोग बहुत पहले कहते थे कि एक जंतु होता है, जिसको एक तराजू पर तौला नहीं जा सकता. वे लोग उसी प्रकार के जंतु हैं. कभी उछल-कूद कर इधर होंगे, कभी उधर होंगे, यह उसी का नतीजा है. इस गठबंधन का शुरू से ही कोई मकसद नहीं है. विकास के लिए तो ऐसा वे कर नहीं रहे हैं. उनका एक ही मकसद है, कौन प्राइम मिनिस्टर बनेगा, लीडर कौन बनेगा? जिसका उद्देश्य खत्म है, उसका टूटना स्वाभाविक है.

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया बड़ा आरोप, बोले- ‘कोई फर्क नहीं पड़ेगा’

तेजस्वी इंडिया गठबंधन के बड़े नेता नहीं हैं- जीतन राम मांझी

राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘इंडी गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था’ वाले बयान पर पूछने पर उन्होंने कहा, “वे इंडिया गठबंधन के बड़े नेता तो हैं नहीं, नेता कोई दूसरा है. उनका कुछ बयान आता, तो हम कुछ कह सकते थे. वे सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए ऐसा बोल रहे हैं। यहां पर भी वे लोग टुकड़ों में बटेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में रहेंगे. पहाड़ की तरह वह एनडीए में डटे हुए हैं. अभी हाल में ही उनका बयान भी आया था, उसके बाद यह प्रश्न करना ही बेमानी है. एनडीए पूरी तरह एकजुट है और बिहार चुनाव में दो तिहाई के साथ एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.

इसे भी पढ़ें: CM Nitish ने INDIA गठबंधन नाम का किया था पुरजोर विरोध, जदयू एमपी ने किया बड़ा दावा

Next Article

Exit mobile version