कैंपस : वीमेंस कॉलेज की जेनरल बॉडी मीटिंग में उपलब्धियों और लक्ष्य पर हुई चर्चा
पटना वीमेंस कॉलेज ने 21 नवंबर को एलुमनाइ एसोसिएशन की जेनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया.
संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज ने 21 नवंबर को एलुमनाइ एसोसिएशन की जेनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया. बैठक में कॉलेज के विभिन्न बैचों से लगभग 120 पूर्ववर्ती छात्राएं शामिल हुईं. प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने कहा कि इस बैठक के जरिये साल भर होने वाली एक्टिविटी के बारे में जानकारी मिलती है. बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने 2024 की उपलब्धियों और 2025 के लक्ष्य के बारे में भी चर्चा की. एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ अमिता जायसवाल ने बैठक को आगे बढ़ाते हुए आगामी वर्ष की गतिविधियों की योजना और पीडब्लूसीएए वार्षिक पूर्व छात्रा मिलन समारोह के बारे में चर्चा की. एजेंडा में 21 दिसंबर को आयोजित होने वाली एलुमनाइ मीट के बारे में बताया. साथ 24 दिसंबर को आयोजित होने वाले क्रिसमस मिलन पर बात की. अगले साल होने वाले जेनरल बॉडी इलेक्शन पर भी बात की. उन्होंने पटना वीमेंस कॉलेज द्वारा वर्षों से किये जा रहे नेक कार्यों और अन्य लोगों द्वारा इसमें योगदान दिये जाने के बारे में भी बताया. वहीं उन्होंने साल 2025 में एसोसिएशन के टारगेट पर बात की, जिसमें एजुकेशनल सेक्टर में पांच स्कूल और एक स्लम को गोद लेना, हेल्थ केयर के तहत आयोजन, पर्यावरण को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन, जेंडर पर आंगनबाड़ी और आशा दीदी को प्रशिक्षित करना और फंड एकत्रित करना है. बैठक में उपस्थित पूर्व छात्राओं द्वारा संघ के विस्तार के उपाय भी दिये गये. बैठक का समापन पूर्व छात्र संघ (पीडब्लूसीएए) की सचिव डॉ शेफाली रॉय और पटना विश्वविद्यालय की प्रोफेसर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ माया शंकर और आइपीएस शीला ईरानी भी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है