पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशपर सोमवार को आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दरभंगा एवंसीतामढ़ी के बाढ़ग्रस्त इलाकों का एरियल सर्वे किया और बाढ़ ग्रस्त दरभंगा में क्षेत्रीय भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा, जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये. प्रत्यय अमृत ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाये जाने का निर्देश दिया. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि दरभंगा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग तटबंध पर शरण लिये हुए हैं. वहां पर्याप्त रौशनी हेतु अविलंब जेनरेटर की व्यवस्था एवं अस्थायी शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया है. बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए यहां 19 कम्युनिटी किचेन सोमवार की रात तक चालू हो जायेगा, जहां भोजन की समुचित व्यवस्था होगी. तटबंध पर शरण लेने वाले लोग आसपास के ही हैं. इसलिए उनके आवागमन के लिए नाव की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो. आज से बंटेंगे ड्राइ राशन के पैकेट : अपर मुख्य सचिव ने बताया कि ड्राइ राशन का पैकेट बनना शुरू हो गया है और मंगलवार कल से बाढ़पीड़ितों के बीच बंटना शुरू हो जायेगा. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डॉक्टरों की टीम प्रतिनियुक्त कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Patna News in Hindi : यहां पटना से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.