BPSC TRE 3.0: नौवीं से बारहवीं तक की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट कब होगा जारी? शिक्षा विभाग के ACS ने दिया अपडेट
BPSC TRE 3.0: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सोमवार को बताया कि 7 से 10 दिनों के अंदर बचे हुए वर्गों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने टीआरई 4 को लेकर भी अपडेट दिया.
BPSC TRE 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग ने पिछले दिनों शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण का परिणाम जारी किया था. यह रिजल्ट प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) और मध्य (कक्षा 6 से आठ) के शिक्षकों के लिए जारी किया गया था. जिसके बाद अभ्यर्थियों के मन में सवाल उठ रहे थे कि अन्य कक्षाओं के लिए रिजल्ट कब जारी होगा. जिस पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि टीआरई 3 में नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के परिणाम सात से दस दिनों के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे.
TRE 4.0 पर दिया अपडेट
एसीएस सिद्धार्थ ने कहा कि जिनके रिजल्ट आ गए हैं, उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि टीआरई में रिक्त पदों की पोस्टिंग और मूल्यांकन के बाद बची हुई रिक्तियों का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके बाद ही टीआरई 4.0 की नियुक्तियों पर विचार किया जाएगा. अभी हमारा मुख्य फोकस शिक्षकों की पोस्टिंग पर है.
ACS ने अधिवेशन भवन का किया दौरा
एसीएस सिद्धार्थ ने सोमवार को अधिवेशन भवन का दौरा भी किया. यहां 20 नवंबर को सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने तैयारियों को लेकर वहां मौजूद अफसरों को जरूरी निर्देश दिए. एसीएस ने बताया कि 20 नवंबर को यहां करीब 1.14 लाख नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. इसके बाद वे विशिष्ट शिक्षक बन जाएंगे.
Also Read : Bihar: इस जिले में 110 करोड़ की लागत से बनेगा 200 बेडों का अस्पताल, नीतीश के मंत्री करेंगे शिलान्यास
Also Read: BPSC TRE 3 Result: प्राइमरी और मिडिल स्कूल टीचर्स का रिजल्ट जारी, इस लिंक पर करें चेक