Loading election data...

Bihar Teacher: ACS एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों को दिया नया टास्क, बच्चों की यूनिफॉर्म से लेकर अटेंडेंस तक का रखेंगे ख्याल

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों के लिए एक मार्गदर्शिका जारी की है. जिसमें शिक्षकों की भूमिकाओं को पांच श्रेणियों में बांटा गया है. जिसके आधार पर शिक्षक कार्य करेंगे.

By Anand Shekhar | August 9, 2024 5:31 PM
an image

Bihar Teacher: बिहार के सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स यूनिफॉर्म में आएंगे, इस बात का ध्यान अब शिक्षक रखेंगे. शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी छात्र निर्धारित स्कूल यूनिफॉर्म में आएं, स्कूल टाइमटेबल के अनुसार सभी विषयों की पाठ्यपुस्तकें, नोटबुक, पेंसिल बॉक्स, पीने के पानी की बोतल अपने बैग में रखें. इससे संबंधित शिक्षक मार्गदर्शिका शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जारी की है.

अनुपस्थित रहने पर छात्रों के स्कूल जाएंगे शिक्षक

शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, अगर बच्चे तीन दिन तक स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं तो प्रधानाध्यापक अभिभावकों को इसकी सूचना देंगे. इसके बाद भी अगर बच्चे स्कूल नहीं आते हैं तो शिक्षक छात्र के घर जाकर अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहेंगे और स्कूल से अनुपस्थित रहने का कारण भी पूछेंगे.

शिक्षक अभिभावक बैठक की होगी समीक्षा

जारी निर्देश में कहा गया है कि यदि कोई अधिकारी या सहयोगी शिक्षक, परामर्शदाता विद्यालय निरीक्षण के लिए विद्यालय में आते हैं, तो शिक्षक उनकी पाठ योजना, कक्षा प्रबंधन, पाठ्यक्रम, पाठ्यचर्या, साप्ताहिक, मासिक मूल्यांकन, फीडबैक एवं शिक्षक अभिभावक बैठक (PTA) की समीक्षा अवश्य करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: Rain Alert: पटना समेत 10 जिलों में अगले 3 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना

शिक्षकों के लिए 6 दिन का प्रशिक्षण अनिवार्य

सभी शिक्षकों को टीचर तर संस्थानों में अनिवार्य रूप से छह दिन का आवासीय प्रशिक्षण भी पूरा करना होगा. जारी मार्गदर्शिका में कहा गया है कि यदि किसी स्कूल में अप्रशिक्षित शिक्षक पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा भी कई अन्य दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

5 श्रेणियों में बांटी गई है शिक्षकों की भूमिका

शिक्षा विभाग की ओर से जारी इस शिक्षक मार्गदर्शिका में शिक्षकों की भूमिका को करीब पांच श्रेणियों में बांटा गया है. जिसमें छात्र स्वरूप, विद्यालय प्रबंधन, कक्षा प्रबंधन, छात्र प्रबंधन, अभिभावक प्रबंधन शामिल हैं. इन श्रेणियों में शिक्षकों को अलग-अलग मार्गदर्शन दिया गया है.

ये भी देखें: अरशद के गोल्ड जीतने पर क्या बोली नीरज की मां

Exit mobile version