11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षकों का कब होगा ट्रांसफर, शिक्षा विभाग के ACS ने दिया अपडेट

Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है. शिक्षा विभाग के एसीएस डा सिद्धार्थ ने कहा कि राज्य के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों का सर्दियों की छुट्टी के पहले तबादला हो जायेगा. इन्हें दिसंबर के अंत तक नये विद्यालय आवंटित हो जायेंगे.

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के लिए नई तबादला नीति लागू होने के बाद शिक्षक इस इंतजार में हैं कि उनका तबादला कब होगा. अब इसकी स्थिति स्पष्ट हो गई है. शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने इससे संबंधित जानकारी दी है. वे विभाग के संवाद कार्यक्रम में लोगों से रूबरू थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का तबादला शीतकालीन अवकाश से पहले कर दिया जाएगा. दिसंबर के अंत तक उन्हें नए स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे. अगले सप्ताह वेबसाइट लांच कर दी जाएगी. इसमें संबंधित शिक्षक निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करेंगे.

10 ऑप्शन कर सकेंगे सेलेक्ट

डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि तबादला एक तय सिद्धांत पर होगा, इसलिए किसी भी शिक्षक को घबराने की जरूरत नहीं है. इसकी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी. तबादले के लिए आवेदन करते समय पुरुष शिक्षकों को 10 अनुमंडल का चयन करना होगा. जबकि महिला और दिव्यांग शिक्षक विकल्प में 10 पंचायत का चयन करेंगे.

ई-सर्विस बुक में होगा ट्रांसफर का पूरा ब्योरा

इसके अलावा डा सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षकों के ई-सर्विस बुक की व्यवस्था की जा रही है. इसमें उनके तबादले का पूरा ब्योरा रहेगा. साथ ही उनके कार्यों की भी जानकारी होगी. हमारे पास हर विद्यालय, हर शिक्षक और बच्चे की जानकारी मौजूद रहेगी. विभाग के पास यह रिकार्ड भी होगा कि किस शिक्षक ने किस बच्चे को पढ़ाया, कब पढ़ाया. यही नहीं यह जानकारी भी रहेगी कि कौन सा बच्चा कब कहां पढ़ा.

जून तक सभी स्कूलों में होगी बुनियादी सुविधा

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि विद्यालयों की रैंकिंग भी की जाएगी. उन्हें ए से डी तक की कैटेगरी मिलेगी. अगले साल जून तक सभी विद्यालयों की बुनियादी सुविधाओं पर काम पूरा कर लिया जायेगा. खासकर समरसेबुल पंप लगाने, शौचालयों का निर्माण करने और इक्विपमेंट की जरूरतें पूरी होंगी. इसके लिए जिलों में काम हो रहा है. सभी जिलाधिकारी युद्धस्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों की जरूरतों का आकलन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Police: जीएस गंगवार बने DG सिविल डिफेंस, 5 जिलों में ट्रेनी IPS की पोस्टिंग

शिक्षकों को हर साल प्रशिक्षण देने की योजना

डा एस सिद्धार्थ ने कहा कि सारे शिक्षकों को हर साल प्रशिक्षण देने की योजना है. यह प्रशिक्षण उन्हें उनके जिलों में ही दी जायेगी. हम तो चाहते हैं कि प्रत्येक विद्यालय में हर परीक्षा के वर्ग टॉपरों का नाम घोषित किया जाये. कौन पहला, दूसरा, तीसरा स्थान पर रहा. या फिर किस बच्चे का स्थान क्या रहा. इसी तरह विभाग ने हर माह हर प्रखंड से एक-एक शिक्षक पुरस्कृत करने की योजना बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें