संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में 23 मई से सभी छात्राओं के लिए समर कैंप 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न विषयों से लगभग 115 छात्राएं शामिल हैं. गतिविधियों में बैडमिंटन, थ्रोबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो, कबड्डी और ताइक्वांडो शामिल हैं. इस कैंप का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने किया. बुधवार को समर कैंप का छठा दिन था. दिन की शुरुआत सुबह 6:30 बजे वार्मअप सत्र के साथ हुई, जिसमें दौड़ना और स्ट्रेचिंग व्यायाम शामिल थे. इसके बाद ताइक्वांडो, थ्रोबॉल और मनोरंजक गतिविधियां हुईं. इसके अलावा, छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उनके बीच आयोजित अभिनय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया. कुल छह टीमों ने भाग लिया और टीम पाइरेट्स विजेता रही. हिंदी विभागाध्यक्ष सह खेल समन्वयक डॉ मंजुला सुशीला के साथ खेल शिक्षिका श्वेता सिंह और ताइक्वांडो प्रशिक्षक मनीष कुमार ने आज छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। कंचन विनोद, संयुक्त. खेल सचिव, छात्र परिषद 2024-25 इस समर कैंप में उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है