11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 34 भ्रष्ट अधिकारियों पर शुरू हुई कार्रवाई नहीं पहुंची अंजाम तक, जब्त मकान में नहीं खुले स्कूल

आय से अधिक संपत्ति के मामले में 34 भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई शुरू की गयी थी. इनके मकान भी जब्त किए गए थे. जिसमें स्कूल खोला जाना था लेकिन यह योजना भी पूरी नहीं की जा सकी और न ही इन अधिकारियों पर आगे कोई कार्रवाई की गयी.

बिहार में वर्ष 2010 के बाद से कई भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी. इस मामले को लेकर सरकार ने खूब वाहवाही भी बटोरी थी. आय से अधिक मामले में कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके मकान भी जब्त किए गए थे. लेकिन वर्षों बाद भी इन कार्रवाइयों को अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सका और यह भ्रष्ट अधिकारी अब भी अपने पदों पर बने हुए हैं और कुछ तो रिटायर भी हो चुके हैं.

आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई 

सीएम नीतीश कुमार ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए. इस वजह से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी. सभी के जब्त किए गए मकानों में स्कूल खोले गए थे. लेकिन वक्त के साथ इस तरह की कार्रवाई पर विराम लगता चला गया और अब इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

निगरानी ने 34 अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने वर्ष 2010 से 2022 तक आय से अधिक संपत्ति के मामले में ऐसे 34 भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की है. इनके मकान भी जब्त किए गए थे. जिसमें स्कूल खोला जाना था लेकिन यह योजना भी पूरी नहीं की जा सकी और न ही इन अधिकारियों पर आगे कोई कार्रवाई की गयी. उस वक्त नीतीश कुमार अपने भाषण में कहा करते थे कि अगर भ्रष्टाचार से धन इकट्ठा कीजिएगा तो उसमें सरकारी स्कूल खुल जाएगा.

Undefined
बिहार में 34 भ्रष्ट अधिकारियों पर शुरू हुई कार्रवाई नहीं पहुंची अंजाम तक, जब्त मकान में नहीं खुले स्कूल 2
मुकाम तक नहीं पहुंच सकी कार्रवाई 

इस मामले में आरटीआई(RTI) एक्टिविस्ट प्रकाश राय का कहना है कि 2010 से 2022 तक 34 अधिकारियों के खिलाफ जांच की गयी लेकिन कार्रवाई मुकाम तक नहीं पहुंच सकी. जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी या तो वो आज अपने पद पर बने हुए हैं या रिटायर हो चुके है.

क्या कहते हैं मंत्री 

बिहार के कानून मंत्री शमीम अहमद का इस मामले में कहना है की राज्य के सीएम और डिप्टी सीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस को लेकर कायम है. भ्रष्ट अधिकारियों की संपत्ति को जब्त किया जा रहा है. जहां तक जब्त मकान में स्कूल खोलने की बात है तो यह मेरी जानकारी में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें