कैंपस : कार्यालय व स्कूल अवधि में गायब रहने पर होगी कार्रवाई

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यालय अवधि में पदाधिकारियों व कर्मचारियों और विद्यालय अवधि में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को अपने कार्य स्थल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 9:12 PM
an image

संवाददाता, पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यालय अवधि में पदाधिकारियों व कर्मचारियों और विद्यालय अवधि में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को अपने कार्य स्थल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने पत्र जारी कर कहा है कि पदाधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक और प्रधानाध्यापक पूरी कार्य अवधि में उपस्थित रह कर अपने कार्य को पूरा करेंगे. यदि किसी पदाधिकारी की ड्यूटी किसी दूसरी जगह पर किसी कार्य के लिए हुई है, तो ऐसे में वे अपनी ड्यूटी की अवधि में प्रतिनियुक्त स्थल पर कार्य पूरा करेंगे. भोजनावकाश की अवधि को छोड़कर कार्यालय या स्कूल से बाहर रहना मान्य नहीं होगा. शिक्षक, प्रधानाध्यापक और लिपिक निर्धारित अवधि में स्कूल में रहकर अध्यापन का कार्य करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कई जगह से शिकायत मिल रही है कि शिक्षक स्कूल और कर्मचारी कार्यालय से कार्य अवधि में गायब रहते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version