Loading election data...

Bihar News: समस्तीपुर और बेगूसराय में एसवीयू की कार्रवाई, डीएएसओ के पास मिली करोड़ों की अवैध संपत्ति

बैंक के आधा दर्जन से अधिक खातों में 40 लाख रुपये जमा, कई फिक्स डिपॉजिट में लाखों के निवेश के कागजात के अलावा 50 लाख रुपये के सोने के जेवरात खरीदने से संबंधित रसीद भी मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2022 8:36 PM

पटना. विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की विशेष टीम ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में समस्तीपुर के सहायक जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी (डीएएसओ) के ठिकानों पर छापेमारी की. डीएएसओ नवीन कुमार के बेगूसराय और समस्तीपुर में मौजूद सभी ठिकानों पर एक साथ तलाशी की गयी, जो देर शाम तक चलती रही. इस दौरान इनके पास कोलकाता, बेगूसराय और समस्तीपुर में करोड़ों के जमीन-जायदाद मिले हैं. बैंक के आधा दर्जन से अधिक खातों में 40 लाख रुपये जमा, कई फिक्स डिपॉजिट में लाखों के निवेश के कागजात के अलावा 50 लाख रुपये के सोने के जेवरात खरीदने से संबंधित रसीद भी मिली है.

अवैध संपत्ति का दायरा बढ़ने की संभावना

अब तक की जांच में उनके सभी वैद्य स्रोतों से दो करोड़ 17 लाख 34 हजार रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति मिल चुकी है, जो उनकी आय से करीब 10 गुना से अधिक है. उनके बेगूसराय स्थित घर से बड़ी संख्या में निवेश से जुड़े कागजात मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद अवैध संपत्ति का दायरा बढ़ने की संभावना है. डीएएसओ के बेगूसराय स्थित विश्वनाथ नगर पार्क रोड में मौजूद चार मंजिला आलीशान घर में चार लग्जरी फ्लैटों को बनाने और इनकी साज-सज्जा में करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं.

करोड़ों की अवैध लेन-देन की बात सामने आयी

यहां से तलाशी के दौरान करीब एक लाख रुपये ही कैश और करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात मिले हैं, लेकिन अचल संपत्ति एवं अन्य कई चीजों में निवेश से संबंधित कागजात बड़ी संख्या में मिले हैं. नवीन कुमार ने अपना नाम बदल-बदल कर कई बैंकों में खाते भी खुलवा रखे हैं, जिनमें करोड़ों की अवैध लेन-देन की बात सामने आयी है. फिलहाल इस मामले की जांच अलग से की जा रही है.

Also Read: बक्सर में पुत्र ने कुल्हाड़ी से मां की गर्दन काट कर दी हत्या, बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेगूसराय में चारमंजिले मकान में चल रहा हॉस्पिटल

अब तक की जांच में बेगूसराय के मेन बाजार में चार मंजिला मकान मिला है, जिसमें एक बड़ा हॉस्पिटल चल रहा है. यहीं, एनएच-31 के पास उनका एक मार्केटिंग कॉम्पलेक्स भी है, जिसमें 15 दुकानें हैं. इसी जिले के मझौल प्रखंड में एक बीघा जमीन के एक प्लॉट के कागजात भी मिले हैं, जिसका वर्तमान में बाजार मूल्य करोड़ों में है. इसके अलावा कोलकाता के एक पॉश इलाके न्यू टाउन रोड के गीतांजलि पार्क में पत्नी शिवकुमारी के नाम से आलीशान फ्लैट मिला है.

तलाशी के दौरान जमीन के 15 दस्तावेज मिले

तलाशी के दौरान डीएएसओ के पास से जमीन के 15 दस्तावेज या कागजात मिले हैं, जिनकी कीमत 40 लाख रुपये आंकी जा रही है. हालांकि, यह सरकारी मूल्य है. इनका बाजार मूल्य इससे कहीं अधिक है. एसवीयू की टीम जब नवीन कुमार के बेगूसराय स्थित घर पर छापेमारी करने गयी, तो टीम के साथ उनके परिजनों ने गाली-गलौज की और अभद्र व्यवहार किया. छापेमारी में किसी तरह का सहयोग भी नहीं किया. इससे छापेमारी के दौरान काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. स्थानीय थाने से खासकर महिला बल को अतिरिक्त संख्या में बुलाना पड़ा. इसे लेकर अलग से मामला भी दर्ज हो सकता है.

दामाद भी फर्जीवाड़े में काट रहा जेल

डीएएसओ नवीन कुमार ने बेटी की शादी 2017 में नवनीत कुमार से की थी. बेटी की शादी में लाखों रुपये खर्च किये थे. कोलकाता से कारीगर बुलाकर पूरा इंतजाम किये गये थे. नवनीत कुमार तथाकथित भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) के पदाधिकारी थे. बाद में सीबीआइ ने उन पर फर्जी सर्टिफिकेट और परीक्षा में गड़बड़ी करके आइआरएस अधिकारी की नौकरी करने का मामला दर्ज किया. सीबीआई ने उसके खिलाफ चार्जशीट दायर कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. वर्तमान में वह जेल में बंद हैं और सेवा से निलंबित भी है.

Next Article

Exit mobile version