बिहार में राशन कार्डधारियों को घटिया अनाज देने पर होगी कार्रवाई, अब 24 घंटे में बदला जायेगा डीलर को मिला खराब अनाज

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि राशनकार्डधारियों को घटिया या गुणवत्ताहीन अनाज देने की कोशिश की गयी, तो डीलर और अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में विभाग गरीबों को गुणवत्तापूर्ण अनाज पूरी पारदर्शिता के साथ मुहैया कराने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्पित है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2021 10:37 AM

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि राशनकार्डधारियों को घटिया या गुणवत्ताहीन अनाज देने की कोशिश की गयी, तो डीलर और अन्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में विभाग गरीबों को गुणवत्तापूर्ण अनाज पूरी पारदर्शिता के साथ मुहैया कराने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्पित है.

डीलर समेत अन्य दोषी कर्मियों पर कठोर कार्रवाई

मंत्री ने कहा कि राशनकार्डधारियों को घटिया गुणवत्ताहीन अनाज देने की शिकायत मिलने पर डीलर समेत अन्य दोषी कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को हिदायत दी है कि कहीं से भी घटिया अनाज आपूर्ति की शिकायत मिलने पर तत्काल चौबीस घंटे के अंदर अनाज बदलकर गुणवत्तापूर्ण अनाज डीलर को मुहैया करायी जाये.., ताकि डीलर समयानुसार लाभार्थियों को अनाज आपूर्ति करा सकें.

कोरोना काल में गरीबों को मिली राहत

लेसी सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने गरीबों के राहत के लिए ही मुफ्त अनाज वितरण का लोक कल्याणकारी कदम उठाया है, जिससे कोरोना काल में गरीबों को काफी राहत मिली है. उनके इस गरीब हितकारी कदम में बाधा उत्पन्न करने वाले कर्मी पर विभाग की पैनी नजर है. अगर कहीं से भी गुणवत्ताहीन घटिया अनाज वितरण की शिकायत प्राप्त होगी, तो विभाग इसके लिए दोषी डीलर अथवा सक्षम पदाधिकारी पर कठोर कदम उठायेगा. इसके लिए वो खुद जिम्मेदार होंगे.

Also Read: बाबा रामदेव पर FIR की तैयारी में बिहार IMA, आयुर्वेद और एलोपैथिक की जंग हुई तेज, डॉक्टरों के तेवर सख्त
घटिया अनाज आपूर्ति होने पर डीलर अधिकारी को बताएं

मंत्री ने राज्य के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता से भी कहा है कि अगर कतिपय कारणवश घटिया अनाज आपूर्ति हेतु उन्हें मिला हो, तो तत्काल उस अनाज का बंटवारा रोककर सक्षम पदाधिकारी को सूचित करें. साथ ही घटिया अनाज बदलकर गुणवत्तापूर्ण अनाज आपूर्ति होने पर ही राशनकार्डधारियों को अनाज आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें.

निर्धारित मुफ्त राशन का उठाव करें

उन्होंने राशनकार्डधारी सभी लाभुकों से भी अनुरोध किया है कि प्रतिव्यक्ति निर्धारित मुफ्त राशन का उठाव करें और सही माप-तौल या गुणवत्तापूर्ण अनाज नहीं देने पर उसकी शिकायत संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व अनुमंडलाधिकारी समेत जिला के सक्षम अधिकारियों से करें. जिससे दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. साथ ही उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी व अनुमंडलाधिकारी को भी कहा है कि इसका नियमित पर्यवेक्षण करें.., ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित माप के आधार पर अनाज पारदर्शिता से मुहैया कराया जा सके.

घटिया अनाज आपूर्ति होने पर डीलर अधिकारी को बताएं

मंत्री ने राज्य के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता से भी कहा है कि अगर कतिपय कारणवश घटिया अनाज आपूर्ति हेतु उन्हें मिला हो, तो तत्काल उस अनाज का बंटवारा रोककर सक्षम पदाधिकारी को सूचित करें. साथ ही घटिया अनाज बदलकर गुणवत्तापूर्ण अनाज आपूर्ति होने पर ही राशनकार्डधारियों को अनाज आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version