जदयू ने क्यों की चौंकाने वाली सर्जरी? अजय आलोक समेत 4 नेताओं को पार्टी से बाहर निकालने की जानें वजह

जदयू ने अपनी पार्टी के चार नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अजय आलोक समेत 4 पदधारकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगने के बाद बाहर किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2022 3:10 PM

जदयू ने पार्टी में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार नेताओं को पद से मुक्त करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जेडीयू ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक समेत कुल 4 पदधारकों को पद से हटा दिया और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित भी कर दिया है.

जिन नेताओं पर जेडीयू ने एक्शन लिया है उनमें प्रदेश महासचिव अनिल कुमार और विपिन कुमार यादव के साथ ही समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र नीरज भी शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जदयू ने ये कार्रवाई पार्टी विरोधी कामों में शामिल रहने के आरोप लगने के बाद की है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जिन पदधारकों पर एक्शन लिया गया है उनके खिलाफ काफी समय से ये शिकायतें मिल रहीं थी कि वो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हैं. जिसके बाद पार्टी ने मामले को संज्ञान में लिया. ऐसे कामों से पार्टी के अंदर गलत संदेश जाता है. इसी वजह से पार्टी से निकाला गया है.

Also Read: Bihar News: राजद विधायक अनंत सिंह दोषी करार, घर से बरामद AK-47 मामले में अदालत का फैसला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उमेश कुशवाहा ने कहा कि पार्टी ने इसलिए कार्रवाई की है क्योंकि ये नेता पार्टी पदाधिकारी के नाम पर कार्यकर्ताओं के बीच गलत संवाद स्थापित करके दिग्भ्रमित कर रहे हैं. व्यक्तिगत तौर पर भी कुछ पदाधिकारियों को ऐसे कृत्यों से परहेज करने का परामर्श दिया गया लेकिन वो नहीं रूके. ये काम पूरी तरह से दल विरोधी है और इसी को लेकर पार्टी ने ये कार्रवाई की है.

वहीं पार्टी के द्वारा लिये गये एक्शन के बाद अजय आलोक ने ट्वीटर के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी है. अजय आलोक ने पार्टी के उस आदेश पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे मुक्त करने के लिए धन्यवाद. बता दें कि अजय आलोक जदयू के लिए हमेसा बुलंद होकर आवाज उठाते रहे हैं. विपक्षी खेमे पर वो अक्सर हमला करते रहे हैं.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version