इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की बन रही कार्ययोजना : मंत्री

संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) का 51वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. साथ ही पिछले एक वर्ष से जू में मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती प्रोग्राम का समापन भी किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:47 AM

संवाददाता,पटना संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) का 51वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. साथ ही पिछले एक वर्ष से जू में मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती प्रोग्राम का समापन भी किया गया. इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री डॉ प्रेम कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक सह मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक प्रभात कुमार गुप्ता, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण के निदेशक अभय कुमार, जू के निदेशक सत्यजीत कुमार ने जू के पोस्टमार्टम कक्ष का उद्घाटन किया. मंत्री ने रुद्राक्ष, चंदन, महोगनी और कुसुम का पौधारोपण भी किया. स्केच आर्ट से बनी पक्षियों की प्रदर्शनी का अवलोकन मंत्री ने किया. जू एजुकेशन सेंटर के बाहर स्कूली बच्चों की ओर से वाइल्ड लाइफ थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. स्थापना दिवस समारोह पर मंत्री केक काटा. 110 बच्चों के बीच पर्यावरण से संबंधित क्विज और पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता भी करायी गयी. एजुकेशन कैंप में पेंसिल लाइन आर्ट प्रतियोगिता में पहला स्थान दीपिका पांडे, दूसरा स्थान इशा कुमारी और तीसरा तृप्ति को मिला. वुडन आर्ट प्रतियोगिता में समूह में विजेताओं को सम्मानित किया गया. पहला स्थान किलकारी टीम, दूसरा स्थान रेनबो होम, डॉन बास्को एकेडमी के बच्चों को मिला. वाल्मीकि नगर में जल्द आयेगी मादा हाथी, बंगाल से चल रही बात वाल्मीकि नगर में जल्द आयेगा मादा हाथी को लाया जायेगा, बंगाल से विभाग की ओर से बात चल रही है. बिहार के बंटवारे के बाद 7 प्रतिशत वन थे और सरकार, विभाग की पहल से वन क्षेत्र 15 प्रतिशत हो गया है. हमारा लक्ष्य 17 प्रतिशत तक पहुंचने का है. मौसम बदल रहा है. ऐसे में बिहार के पहाड़ों के लिए सीड बॉल की तैयारी की गयी है. दक्षिण बिहार के भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई में मैनुअल तरीके से सीड बॉल डाले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version