पटना : राजधानी पटना में लॉकडाउन के 19वें दिन बेवजह सड़क पर आने जाने वालों के प्रति पुलिस और ट्रैफिक पुलिस का रवैया पहले से और भी अधिक सख्त दिखा. पटना पुलिस ने लॉकडाउन के 19वें दिन115 वाहनों को जब्त किया गया. इसमें दोपहिया और चारपहिया दोनों वाहन शामिल थे. ऐसे 304 वाहन चालकों पर 4.69 लाख का जुर्माना भी लगाया गया.
राजधानी पटना के जगदेव पथ, आशियाना मोड़, शेखपुरा मोड़, हड़ताली चौराहा, आयकर गोलंबर, वोल्टास मोड़, डाकबंगला चौराहा, जंक्शन गोलंबर, कारगिल चौक समेत पटना के कई प्रमुख चौक चौराहों और ट्रैफिक प्वाइंट पर देर शाम तक यह जांच अभियान चला. ट्रैफिक पुलिस और जिला पुलिस बल के सिपाहियों और अधिकारियों ने इस दौरान सड़क पर आने जाने का वाजिब वजह नहीं बताने वाले वाहन चालकों को सरकारी आदेश के उल्लंघन के जुर्म में न्यूनतम 500 रुपये का जुर्माना किया. साथ ही, चालकों से उनका डीएल और वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी मांगा गया. पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस के कागजातों की भी जांच की गयी.
पटना पुलिस ने जिन वाहन चालकों के पास ये कागजात नहीं थे या एक फरवरी 2020 से पहले लैप्स कर गये थे, उनको इसके एवज में अलग से फाइन किया गया. डीएल और इंश्योरेंस नहीं रखने वालों से एक-एक हजार रुपये का अतिरिक्त फाइन लिया गया जबकि बिना आरसी वाहन चलाने वालों पर पांच हजार रुपये का चालान काटा गया. अधिक फाइन हो जाने पर वाहन चालकों के द्वारा गिड़गिड़ाने की स्थिति में फाइन की राशि को कम करके एक से डेढ़ हजार रुपये तक भी कर दिया जा रहा था़ देर शाम तक 237 वाहन चालकों से ऑनस्पॉट 3.13 लाख का जुर्माना वसूला गया जबकि पास में पैसे नहीं होने के कारण तत्काल जुर्माना देने में असमर्थता व्यक्त करने वाले 67 वाहन चालकों पर 1.56 लाख का पेंडिंग जुर्माना लगाया गया.