भ्रष्ट अधिकारियों व अभियंताओं पर होगी कार्रवाई: विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राज्य में लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों व अभियंताओं पर कार्रवाई होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 1:13 AM

संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राज्य में लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों व अभियंताओं पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि गंगा नदी पर अगुवानी घाट पुल, ताजपुर-बख्तियारपुर पुल सहित हाजीपुर-छपरा सड़क का निर्माण जल्द पूरा किया जायेगा. आगवानी घाट पुल के निर्माणाधीन संरचना को गिरने के मामले में अगले महीने कार्रवाई होगी. फिलहाल राज्य में 25 बाइपास में से नौ बन चुके हैं. उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को विश्वेश्वरैया भवन स्थित विभाग के सभा कक्ष में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी और सचिव बी कार्तिकेय धनजी, विशेष सचिव शीर्षत कपिल अशोक मौजूद रहे. इस दौरान विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने कहा कि अगुवानी घाट फोरलेन पुल मामले में दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. अगले महीने तक दोषियों पर कार्रवाई हो जायेगी. वहीं निर्माणाधीन हाजीपुर-छपरा एनएच के बारे में अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि इसकी निर्माण एजेंसी मधुकॉन फेल हो गयी. अब इसे हटाकर टेंडर के माध्यम से नयी एजेंसी का चयन किया जायेगा. इसे 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसके साथ ही विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टीने बताया कि गंगा नदी पर निर्माणाधीन ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन पुल में ताजपुर की तरफ काम तेजी से चल रहा है. बहुत जल्द बख्तियारपुर की तरफ भी काम पूरा किया जायेगा. इस पुल का निर्माण पूरा करने की समय-सीमा नौ फरवरी, 2026 है. हालांकि यह विलंब के साथ 2027 तक बन जायेगा. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस साल इन सड़कों का पूरा होगा निर्माण मुजफ्फपरपुर बाइपास-15 फरवरी 2025 बख्तियारपुर मोकामा पथांश का फोरलेन और आरओबी-15 फरवरी, 2025 औंटा-सिमरिया के बीच गंगा नदी पर सिक्सलेन नया पुल-15 फरवरी, 2025 सरिस्ताबाद-नत्थुपुर के बीच 2.80 किमी लंबाई के छूटा पथांश-जून 2025 पटना-गया-डोभी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version