Patna News: पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को जिला-स्तरीय कोचिंग निबंधन समिति की बैठक में कोचिंग संस्थानों में मानकों के अनुसार सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिले में बंद 247 कोचिंग संस्थानों के अवैध संचालन करते पाये जाने पर इनके संचालकों पर कार्रवाई होगी. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को बंद 247 कोचिंग संस्थानों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
अवैध संचालन पर होगी कार्रवाई
कोचिंग के अवैध संचालन पर एसडीओ संचालकों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे. डीएम ने कहा कि निबंधन के लिए कोचिंग संस्थान से प्राप्त आवेदन में 19 आवेदन अस्वीकृत किया गया है. ऐसे कोचिंग संस्थानों की भी जांच होगी. बैठक में डीडीसी समीर सौरभ, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा), पटना व समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.
Also Read: भोजपुरी लिटिल सिंगर ने सीएम नीतीश के सामने गाया जिया हो बिहार के लाला, देखें वीडियो
72 कोचिंग संस्थानों के निबंधन की हो रही प्रक्रिया
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एजेंडावार रिपोर्ट पेश की, जिले में कोचिंग के निबंधन के लिए कुल 816 आवेदन प्राप्त हुए हुए. इनमें 413 आवेदनों का पूर्व में ही निष्पादन करते हुए 413 कोचिंग का निबंधन पूर्व में किया गया. 29 कोचिंग संस्थानों का निबंधन वर्ष 2024 में किया गया. 72 कोचिंग संस्थान निबंधन योग्य पाये जाने पर इसके निबंधन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. फायर एनओसी प्राप्त होने के बाद अन्य कोचिंग संस्थान भी निबंधन के लिए पात्र हो जायेंगे. कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में सात टीमों का गठन कर लगभग 600 से अधिक कोचिंग संस्थानों में सुरक्षात्मक मानकों के पालन की जांच करायी गयी थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें